मेरा दूसरा घर ...भारत छोड़कर जाते वक्‍त भावुक हो गए अमे‍रिकी राजदूत, जो कहा, जानकर आपका सीना हो जाएगा चौंड़ा
News Image

इंडिया से हुए इमोशनल

अमेर‍िका में सत्‍ता पर‍िवर्तन के साथ ही कई देशों के राजदूत भी अपनी सेवाएं खत्‍म कर यूएस लौट रहे हैं. ऐसे में भारत में अमेर‍िकी राजदूत एर‍िक गार्सेटी को भी अमेर‍िका जाना पड़ा. लेकिन निकलते वक्‍त वे काफी भावुक हो गए. उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई नेताओं से मुलाकात की. ये भी बताया क‍ि उनके कार्यकाल में भारत और अमेर‍िका के रिश्ते क‍ितनी ऊंचाई पर पहुंचे. लेकिन भारत छोड़कर जाते वक्‍त उन्‍होंने एक वीडियो शेयर क‍िया, ज‍िसे देखने के बाद आपका सीना चौड़ा हो जाएगा.

भारत को बताया दूसरा घर

एक्‍स पर वीडियो शेयर करते हुए एर‍िक गार्सेटी ने लिखा, इस अद्भुत देश में 26वें अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवा करने के बाद जब मैं भारत से विदाई ले रहा हूं, तो मेरा दिल भरा हुआ है. आपने मुझे दूसरा घर, दोस्तों का परिवार और जीवन भर याद रहने वाली तमाम यादें दी हैं. आज मैं एक राजदूत से कहीं अधिक यहां से लेकर जा रहा हूं. मैं अमेर‍िका इंडिया फ्यूचर के ल‍िए आजीवन भारत का मित्र रहूंगा. इसके बाद उन्‍होंने जो ल‍िखा, वह भावुक करने वाला है. एर‍िक गार्सेटी ने लिखा, डीयर इंडिया, आप न केवल अविश्वसनीय हो, बल्कि अविस्मरणीय भी हो. सोशल मीडिया पर इंडियन यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक घंटे से भी कम वक्‍त में उनके इस वीडियो को 15 हजार से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने लिखा, दोस्‍त आप बहुत याद आएंगे.

पीएम मोदी से भी की मुलाकात

विदाई से कुछ देर पहले एर‍िक गार्सेटी ने अपने पूरे पर‍िवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. लिखा, परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलना काफी अच्‍छा रहा. उन्होंने और राष्ट्रपति बाइडेन ने भारत-अमेर‍िकी साझेदारी को एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. हमने रिकॉर्ड संख्‍या में वीजा द‍िए, रिकॉर्ड व्यापार क‍िया, रिकॉर्ड रक्षा सहयोग रहा. स्‍पेस में भी रिकॉर्ड उपलब्‍ध‍ियां हमारे नाम रहीं. रिकॉर्ड संख्‍या में स्‍टूडेंट आए और भी बहुत कुछ. जो पहले अकल्‍पनीय लगता था, हमने करके दिखाया. धन्यवाद प्रधानमंत्री जी और सभी भारतीयों को धन्यवाद, आपके साथ मिलकर इतना सबकुछ करना मजेदार रहा.

क्यों अलग हैं एर‍िक

एर‍िक गार्सेटी को एक ऐसे डिप्‍लोमैट के रूप में जाना जाता है, तो ह‍िन्‍दी में बात करते हैं. ह‍िन्‍दुस्‍तान के सारे त्‍योहार मनाते हैं. ठीक उसी तरह जैसे ह‍िन्‍दुस्‍तानी सेल‍िब्रेट करते हों. भारत में उनके एक नहीं हजारों दोस्‍त हैं. वे हर राज्‍य में घूम चुके हैं. तरह-तरह के इंडियन व्‍यंजनों के बारे में बताते रहे हैं. खुद भी कई बार ट्राई कर चुके हैं. उन्‍हें एक ऐसे राजदूत के रूप में पहचान मिली है, जो आम आदमी से सीधे मुलाकात करता है. उनके बीच रहना पसंद करता है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

महाकुंभ क्षेत्र में सिलेंडर धमाके से भयंकर आग

Story 1

जमीन पर गिराया, बरसाए थप्पड़-लात: ट्रैफिक पुलिस वाले की सड़क पर गुंडागर्दी

Story 1

ईशा सिंह के बाद अब इस कंटेस्टेंट की हुई विदाई, टॉप 4 पर पहुंचा शो

Story 1

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा जारी!

Story 1

भारत का शानदार आगाज़, वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया

Story 1

BBL ग्लेन मैक्सवेल: मैक्सवेल का बल्ला जारी, बिग बैश लीग में बरपा रहे तूफान

Story 1

सैफ अली खान पर हमला: 7 साल से भारत में छिपा है आरोपी, अंतरराष्ट्रीय साजिश की आशंका

Story 1

दुश्मनों से दोस्ती को बेताब चीन, लेकिन ट्रंप-जिनपिंग की यारी भारत को न पड़ जाए भारी?

Story 1

पाकिस्तान की धरती पर पहली बार हुआ इतना बड़ा करिश्मा, मेहमान फिरकी गेंदबाज ने रच दिया महाकीर्तिमान

Story 1

बिहार पॉलिटिक्स: 5 प्रधानमंत्रियों की गोद में... , राहुल पर पप्पू यादव का बड़ा बयान