सैफ अली खान पर हमला: शाहिद नाम के संदिग्ध की गिरफ्तारी, CCTV से खुला कांड का सच
News Image

संदिग्ध की गिरफ्तारी

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले की गुत्थी सुलझने की ओर बढ़ती दिख रही है। खबर है कि पुलिस ने सैफ पर हमला करने वाले एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम शाहिद बताया जा रहा है। पुलिस संदिग्ध को बांद्रा थाने लेकर गई है। हालांकि पुलिस अभी भी ये पुष्ट तौर पर नहीं बता पा रही है कि इसी संदिग्ध ने सैफ अली खान पर हमला किया है या नहीं। फिलहाल, उससे थाने में चोरी और हमले को लेकर पूछताछ हो रही है।

नया CCTV फुटेज आया सामने

इस बीच एक नया सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें संदिग्ध हमलावर को अपार्टमेंट की सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा जा सकता है। फुटेज में दिख रहा है कि संदिग्ध नंगे पांव है और उसने लाल रंग के गमछे से अपना मुंह ढक रखा है। उसकी पीठ पर काले रंग का बैग भी है।

33 घंटे बाद पुलिस का एक्शन

गौरतलब है कि सैफ अली खान पर हमले के 33 घंटे बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ चल रही है। पुलिस ने शाहिद नाम के जिस शख्स को गिरफ्तार किया है, उसके पास से वैसा ही बैग बरामद हुआ है, जैसा अपार्टमेंट की सीसीटीवी में कैद संदिग्ध के पास था।

घर में घुसने में किसने दी मदद?

हालांकि पुलिस अभी भी ये कंफर्म नहीं कर पाई है कि ये वही शख्स है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शख्स का चेहरा और कद-काठी उस हमलावर से मिलता जुलता ही है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिरकार इस संदिग्ध को सैफ अली खान के घर में घुसने में किसने मदद की।

घर में कांड का सच

आपको बता दें कि पहले पुलिस को घर की हाउस हेल्प एलियामा फिलिप पर शक था। कहा जा रहा था कि सैफ अली खान के घर में घुसने वाला इस हाउस हेल्प का जानकार हो सकता है। पुलिस इस बात को ध्यान में रखकर ही जांच कर रही थी।

हालांकि बाद में पता चला कि सैफ अली खान और करीना कपूर की हाउस हेल्प एलियामा फिलिप ने ही एक्टर पर हुए हमले की एफआईआर थाने में दर्ज कराई है। एलियाना फिलिप पिछले 4 साल से सैफ अली खान के घर पर काम कर रही हैं। एलियामा ने अपने बयान में उस पूरी रात का सच भी बयां किया है।

एलियामा फिलिप ने ने अपने बयान में बताया है कि सैफ अली खान के सबसे छोटे बेटे जहांगीर रात के 11 बजे खाना खाने के बाद सो गए थे। इसके बाद घर के बाकी के सभी कर्मचारी भी सोने चले गए थे।

एलियामा फिलिप ने कहा है- रात 2 बजे जब मेरी अचानक नींद खुली तो देखा बाथरूम का दरवाजा खुला था। पहले लगा करीना मैडम होंगी तभी एक शख्स दिखा। वह जेह बाबा के बेड की ओर बढ़ रहा था। मुझे देखकर हमलावर ने आवाज न करने का इशारा किया।

उसके बाएं हाथ में डंडा था और दाहिने हाथ में चाकू जैसा कुछ था। मैंने जेह बाबा को बचाने की कोशिश की तो उस शख्स ने मुझ पर हमला कर दिया। मेरे दोनों हाथों में घाव हो गया था। मैंने उससे पूछा तुम्हे क्या चाहिए तो उसने कहा उसे एक करोड़ रुपये चाहिए।

तभी शोर सुनकर सैफ अली खान सर भी वहां आ गए और फिर शख्स और सैफ सर के बीच हाथापाई शुरू हो गई और उसने सर पर चाकू से वार किए। तब तक करीना मैम भी आ चुकी थीं।

इसके बाद किसी तरह सभी कमरे से भागने में कामयाब रहे और दरवाजे को बंद कर दिया। शोर सुनकर घर के बाकी कर्मचारी भी जाग चुके थे। इसके बाद हमलावर घर से भाग गया था।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

महाकुंभ में आए संन्यासी बाबा के गुरु कौन हैं?

Story 1

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का क्‍वार्टर नतीजे जारी, जानें कंपनी ने कितनी कमाई की

Story 1

दिल्ली विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान का बड़ा दावा, कहा दीपक तंवर बड़े अंतर से जीतेंगे

Story 1

इंग्लैंड सीरीज से पहले रिंकू सिंह ने की मंगेतर से सगाई

Story 1

Rajasthan Politics: खींवसर उपचुनाव में हार से दुखी दिखे हनुमान बेनीवाल, विधायक रेवंतराम डांगा पर कसा तंज

Story 1

नागा चैतन्य ने थंडेल सेट पर निभाया वादा, मछुआरों के लिए खुद बनाई मछली करी

Story 1

महाकुंभ में कांटे वाले बाबा का गुस्साः रिपोर्टर के सवाल पर भड़के, जड़ दिए थप्पड़

Story 1

महाकुंभ 2025: UAE की एकमात्र मुस्लिम महिला का महाकुंभ का अनुभव

Story 1

विराट कोहली करेंगे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रणजी ट्रॉफी में वापसी!

Story 1

बिहार में फिर से 80,000 शिक्षकों की होगी बहाली!