दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनावी प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. एनडीए गठबंधन ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को भी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.
दीपक तंवर बड़े अंतर से जीतेंगे
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बीजेपी ने कल घोषणा की है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में देवली की सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) लड़ेगी. हमारी पार्टी ने देवली की सीट से ऐसे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है जिन्होंने लंबे समय तक बिना किसी स्वार्थ के अपने क्षेत्र के लोगों के बीच काम किया है.
चिराग पासवान ने कहा कि दीपक तंवर दशकों से मेरे और मेरे परिवार के विचारों के साथ जुड़े रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि ये बड़े अंतर से जीतेंगे. जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का हर नेता व कार्यकर्त्ता न सिर्फ इस बात को सुनिश्चित करेगा कि दीपक तंवर की जीत हो बल्कि एनडीए के हर एक प्रत्याशी की जीत हो.
सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने आगे कहा कि दिल्ली में मौजूदा सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के झूठे वादों से दिल्ली की जनता लगभग पिछले एक दशक से परेशान है, लेकिन इस बार जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच वाली सरकार इस बार बनेगी. मैं मानता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार आठ तारीख को परिणामों के बाद बनने जा रही है.
इंडिया गठबंधन अब रहा ही नहीं
जब चिराग पासवान से पूछा गया कि इंडिया गठबंधन के बिखरने को कैसे देखते हैं आप? इस पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन अब रहा ही नहीं. उनके कई घटक दलों ने बोल दिया कि लोकसभा चुनाव तक ही ये गठबंधन था. अब गठबंधन पूरी तरह कैसे बिखर सकता है दिल्ली में उनका जीता जागता उदाहरण है. जहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन को मजबूती देने के लिए एक साथ आए थे. आज एक-दूसरे के सामने लड़ रहे हैं.
#WATCH दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने बताया, भाजपा ने कल घोषणा की है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में देवली की सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दी गई है। हमारी पार्टी ने देवली की सीट से ऐसे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का फैसला किया… pic.twitter.com/mCHfDTvPkZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2025
IPL 2025: आरसीबी को पहली बार चैंपियन बना सकते हैं ये 4 खिलाड़ी
बिहार में फिर से 80,000 शिक्षकों की होगी बहाली!
कैरेबियाई स्पिनर ने इतिहास रचा, वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बने ऐसा करने वाले
शराबबंदी वाले गुजरात में नशे में डिप्टी तहसीलदार ने ठोंकी कार, पानी के छींटे मारकर होश में लाया गया
सैफ अली खान के हमलावर को पुलिस ने दबोचा
ऑटो सेक्टर का भविष्य भारत से जुड़ा है: PM मोदी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: 18 जनवरी को होगा टीम इंडिया का ऐलान
वीडियो: क्या केजरीवाल और संदीप दीक्षित में है गहरी दोस्ती? कांग्रेस नेता बोले- वो आदमी सीरियस नहीं है
टीम इंडिया पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, जसप्रीत बुमराह के बाद स्टार बल्लेबाज भी चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी खेलना संदिग्ध
WPL 2025 का शेड्यूल जारी, 14 फरवरी से मचेगा घमासान, जानें कब है RCB का मैच?