लॉस एंजिल्स क्षेत्र में 7 जनवरी को लगी भीषण आग ने अब तक 7 लोगों की जान ले ली है। आशंका है कि आग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। गुरुवार तक आग लगातार फैल रही थी, जिससे इलाके के लोग चिंतित हैं और भारी तबाही के लिए तैयार हैं।
लॉस एंजिल्स क्षेत्र में लगी कई बड़ी आग पर काबू पाने के लिए गुरुवार को सुबह से ही अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत की है।
सोशल मीडिया पर सामने आईं तबाही की तस्वीरों में आलीशान घर आग की भेंट चढ़ते दिख रहे हैं। स्वीमिंग पूल कालिख से पूरी तरह काले पड़ गए हैं और महंगी कारों के टायर पिघल गए हैं। पेरिस हिल्टन, मैंडी मूर और कैरी एल्वेस जैसे हॉलीवुड स्टार्स के घर भी आग से तबाह हो गए हैं।
तबाही के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कैलिफॉर्निया को आग से लड़ने में मदद के लिए अतिरिक्त फंड मंजूर किया है। बाइडेन ने कहा कि लॉस एंजिल्स में अब तक की यह सबसे भयानक आग है।
पैसिफिक पैलिसेड्स के पहाड़ी तटीय इलाके में लगी आग में अब तक हजारों घर और दूसरी इमारतें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं या पूरी तरह तबाह हो गई हैं। इसे लॉस एंजिल्स के इतिहास की सबसे विनाशकारी आग माना जा रहा है।
पासाडेना के उत्तर में ईटन में लगी आग ने 4,000 से भी ज्यादा इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया है। इसमें घर, अपार्टमेंट, वाणिज्यिक इमारतें और वाहन शामिल हैं। इस आग ने अल्टाडेना में पांच स्कूल परिसरों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है और 16.5 वर्ग मील से ज्यादा इलाके को पूरी तरह तबाह कर दिया है।
हालांकि, ईटन की आग के अलावा और भी कई आग ने इलाके में भारी नुकसान किया है। मंगलवार रात को शुरू हुई हर्स्ट फायर के चलते सैन फर्नांडो घाटी में सिलमार में लोगों को सुरक्षित निकालने के आदेश दिए गए। यह आग 1 वर्ग मील तक फैल चुकी है।
वहीं, हॉलीवुड हिल्स में बुधवार शाम को सनसेट फायर भड़क उठा और हॉलीवुड बाउल और पेरिस हिल्टन के घर जैसे इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है।
गुरुवार को भड़की आग की वजह से अब तक 180,000 लोगों को अपने घरों से निकालने के आदेश दिए गए हैं। आग अब कैलाबास और सांता मोनिका जैसे घनी आबादी वाले और समृद्ध इलाकों की तरफ फैल चुकी है।
लॉस एंजिल्स यूनिफाइड स्कूल जिले ने गुरुवार को सभी स्कूल बंद करने का फैसला किया है। आग के चलते धुएं और राख के घने बादल आसमान में छाए हुए हैं। दक्षिणी कैलिफॉर्निया के 17 मिलियन लोगों के लिए वायु और धूल की चेतावनी जारी की गई है।
The Los Angeles “wildfires” are being started by DARPA (US Military) Directed Energy Weapons. 🚨🚨🚨🔥🔥🔥
— The Patriot Voice (@TPV_John) January 9, 2025
This time it’s Los Angeles, California in preparation for the upcoming 2028 Summer Olympics.
It is the SAME thing that happened in Paradise CA, Lahaina, and near Amarillo… pic.twitter.com/xEKfIINubb
INDIA गठबंधन को बनाने वाले ही क्यों चाह रहे The End ? उमर अब्दुल्ला ने बताया, कहां हो रहे फेल
यूपी में क्रिकेट का बढ़ेगा कद, गोरखपुर में बनेगा नया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
आखिरी ओवर में नूरुल का तूफान, रिंकू सिंह बनकर जीतवाया मैच
@AshwiniVaishnaw जी, रेल यात्रा में ये सुविधा कब से देने लगे?
एक मैच के बाद जिसे KKR ने किया बाहर, उसने मचाया धमाल, 12 चौके और 4 छक्के ठोककर बनाए इतने रन
एलन मस्क चिंतित, बोले- भारत की घटती जनसंख्या मानवता के लिए खतरा
ग्वालियर: प्रेमिका के चक्कर में नशे में चूर शख्स चढ़ा मोबाइल टावर पर, वीडियो वायरल
मौलवी से उलझी ईरानी लड़की ने पगड़ी छीन बना लिया हिजाब
तेरी जैसी ने Police को बदनाम किया है
# हाथी vs कुत्ता: नज़रें मिलते ही भिड़े, फिर जो हुआ देखकर छूट जाएगी हंसी