मुठभेड़ की खबर
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। मुठभेड़ सुबह सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में शुरू हुई। सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, जब मुठभेड़ शुरू हुई। इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशेष इकाई - कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) के जवान शामिल हैं।
नक्सलियों को घेरा
रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। बताया जा रहा है कि कई नक्सलियों को घेर लिया गया है। सुरक्षाबलों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जिसमें सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो नक्सलियों पर कार्रवाई करते दिख रहे हैं।
पिछले साल बड़ी सफलता
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में, एक उपयोगकर्ता ने लिखा है कि पिछले एक साल में सुरक्षाबलों ने 300 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है। इसमें कहा गया है कि जिला रिजर्व गार्ड के जवान केंद्रीय बलों का नेतृत्व कर रहे हैं।
बस्तर में बड़ा हमला
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों ने 6 जनवरी को लगभग 70 किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग का इस्तेमाल कर सुरक्षाबलों के एक वाहन को उड़ा दिया था। इस हमले में आठ सुरक्षाकर्मी और उनके वाहन चालक की मौत हो गई थी। पुलिस को संदेह है कि शक्तिशाली बारूदी सुरंग को सुरक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले मार्ग पर काफी समय पहले लगाया गया था।
*पिछले एक साल में सुरक्षाबलों ने 300 से ज्यादा नक्सलियों को मारा है, केंद्रीय बलों की अगुवाई DRG के जवान करते हैं कल हुए हमले में DRG और बस्तर फाइटर्स के जवान शहीद हुए हैं ऐसे में नारा सुनिए - भूलेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं ... pic.twitter.com/cc01a4gWPL
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 7, 2025
दीदी की अकड़ ने खेल कराया, देखकर छूट गई लोगों की हंसी
हिना खान ने बयां किया कैंसर के सफर का दर्द, 8 घंटे की सर्जरी 15 घंटे तक चलती रही
रोटी है या चादर! इतना बड़ा कि एक में ही भर जाए पूरे परिवार का पेट
एलन मस्क चिंतित, बोले- भारत की घटती जनसंख्या मानवता के लिए खतरा
भूलेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं: सुकमा में कोबरा ने नक्सलियों को घेरा, मुठभेड़ जारी
फन फैलाकर हमला करने को तैयार दिखा किंग कोबरा, नेवले ने पलक झपकते ही पलट दी पूरी बाजी
चंद्रा आर्या: कनाडा के उत्तराधिकारी के रूप में उभरे भारतीय मूल के हिंदू नेता
स्टंटबाजी बनी मौत का खेल: यूपी में ट्रैक्टर खींचातानी में एक की मौत
एक मैच के बाद जिसे KKR ने किया बाहर, उसने मचाया धमाल, 12 चौके और 4 छक्के ठोककर बनाए इतने रन
रेलवे टीटीई की गुंडागर्दी: यात्री को बेल्ट से पीटा