सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर आंखें नम हो जाती हैं। आजकल एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो वाकई भावुक कर देगा। यह वीडियो एक महिला का है, जो अपने बच्चे के साथ ट्रेन में सफर कर रही होती है। बच्चे को भूख लगती है और महिला स्टेशन आने का इंतजार करती है। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकती है, महिला दूध लेने के लिए दौड़ पड़ती है। लेकिन महिला के वापस आने से पहले ही ट्रेन चल पड़ती है।
ट्रेन में छूट गया बच्चा
ट्रेन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती है और जब तक महिला ट्रेन में सवार होती, तब तक उसने रफ्तार पकड़ ली होती है। महिला ट्रेन नहीं पकड़ पाती है। वह अपने बच्चे को याद करके फूट-फूटकर रोने लगती है। लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी।
दरअसल, रेलवे गार्ड महिला को फूट-फूटकर रोते हुए देखता है और तुरंत उसके पास पहुंच जाता है। वह महिला के रोने का कारण पूछता है। महिला बताती है कि वह अपने बच्चे के लिए दूध लेने गई थी, लेकिन ट्रेन चल पड़ी। उसका बच्चा ट्रेन में ही है।
गार्ड ने रोक दी ट्रेन
गार्ड महिला की बात सुनकर तुरंत ट्रेन रोकने का इशारा कर देता है। फ्रेम में फिर जो कुछ नजर आता है उसे देखकर कोई भी भावुक हो जाएगा। वीडियो में दिखता है कि गार्ड के इशारे के बाद ट्रेन की रफ्तार तुरंत धीमी हो जाती है। ट्रेन को रुकते हुए देखकर महिला तुरंत दौड़ लगाती है और अपने बच्चे के पास पहुंच जाती है।
यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसे ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
A mother went to buy milk, and the train started. The guard saw and stopped the train.🙏❤️ pic.twitter.com/If8PRMxG5T
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) January 7, 2025
इंडोनेशिया के खारे पानी के मगरमच्छ इंसानों को पानी में लाने के लिए कर रहे हैं डूबने का नाटक?
थैंक्यू, आपकी वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर ऊंचा रखने का मौका मिलता है : प्रवासी भारतीय सम्मेलन में PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने किया पहला पॉडकास्ट; निखिल कामथ से कहा, राजनीति में मिशन लेकर आएं, एंबिशन नहीं
कर्मचारी का ईमानदार रेजिग्नेशन लेटर हुआ वायरल, बोला- देश का सबसे तेज मोबाइल नहीं खरीद सकता
वैष्णव ने शेयर किया वीडियो, चनाब पुल पर 110 Km की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन
क्या सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र को सरकार ने बढ़ा दी है?
मैदान पर बने सुपरमैन, कीवी खिलाड़ी ने लपका अविस्मरणीय कैच
गेम चेंजर को रिलीज से पहले झटका, तेलंगाना सरकार ने नाइट शोज पर लगाई रोक
ट्रेन में बच्चा छूटते ही रोई महिला, गार्ड की दरियादिली ने जो किया, देखकर आंखें हो जाएंगी नम
खालिदा जिया लंदन पहुंचीं, बेटे से मिलकर भावुक हुईं