प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे महाकुंभ के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। तमाम कल्पवासी, साधु-संतों और अखाड़ों ने भी मेला क्षेत्र में प्रवेश करना शुरू कर दिया है। इस बीच कुंभ मेले के लिए यूपी सरकार ने आर्मी से लिए पांच घोड़े लिए हैं जिनकी कीमत सात-सात लाख रुपए है।
इंस्पेक्टर ने आगे कहा, इन घोड़ों की कीमत रक्षा मंत्रालय तय करता है। महाकुंभ में इन 5 घोड़ों को 7 लाख रुपये प्रति घोड़े के हिसाब से लाया गया है। उन्होंने कहा कि ये बहुत ही ताकतवर घोड़े हैं और जो घुड़सवार सोचता है वही ये करते हैं। शासन ने इनके राशन की स्वीकृति दी है जिसमें एक किलोग्राम चना, दो किलो जौ, एक किलो चोकर, 30 ग्राम नमक, 100 ग्राम गुड़, 100 ग्राम अलसी का तेल, हरी और सूखी घास, इतना राशन 24 घंटे में तीन बार इन्हें दिया जाएगा।
इन घोड़ों की खासियत बताते हुए इंस्पेक्टर ने कहा, ये वार्मब्लड घोड़े हैं इनका आपस में ही कंपटीशन है वरना इन्हें कोई हरा नहीं सकता। इनका खास ख्याल रखा जाता है। इन्हें तीन टाइम खाना दिया जाता है, 6 बार पानी दिया जाता है और तीन बार इनकी मालिश होती है। रिजर्व इंस्पेक्टर ने आगे कहा, ये घोड़े बहुत तेज हैं और महाकुंभ मेले की सुरक्षा के लिए लाये गए हैं। इन्हें सुबह 4 बजे से निकाला जाता है और शिफ्ट के हिसाब से इनकी ड्यूटी लगती है। जिस दिन पेशवाई होती है उस दिन ये सारे घोड़े निकाले जाते हैं।
वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ठंड के मौसम में आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए और हिदायत दी कि महाकुंभ में स्वास्थ्य विभाग का दस्ता लगातार भ्रमण करके लोगों का हाल पूछे और जरूरत हो तो उपचार भी मुहैया कराये।
#WATCH | Prayagraj, UP | Reserve Inspector, Mounted Police, Prem Babu says, These horses have been brought from the Army with the communication between the state and central governments...These horses are American Warmblood (breed)...There is a microchip in the neck of these… pic.twitter.com/9RoikCPXJx
— ANI (@ANI) January 7, 2025
वाराणसी के मुस्लिम बहुल इलाके में खुला बंद पड़ा मंदिर, गूंजने लगे हर-हर महादेव के जयकारे
UGC NET की अनिवार्यता खत्म, कैसे बनेंगे अब असिस्टेंट प्रोफेसर?
ट्रंप का नया नक्शा: कनाडा को अमेरिका में शामिल किया
वायरल वीडियो: धांसू गर्ल पावर! बाइक पर सवार होकर रन बनाने वाली महिला को क्या ICC से मिलेगी मंजूरी?
केरल में मंदिर उत्सव में भड़का हाथी, 17 घायल
मूंगफली की मांग वाले अस्पताल में गर्भस्थ शिशु की मौत
प्रियंका गांधी ने रमेश बिधूड़ी के विवादास्पद बयान पर तोड़ी चुप्पी, दी ये नसीहत
मौलवी के सिर से उतारा हिजाब!
माइकल वॉन का नाम अब 56 इंच सीना बन गया, बेटे ने की इंग्लैंड की कप्तानी
हार का गम, जीत का मिशन लिए वतन लौटी टीम इंडिया