मांगी मूंगफली, देरी की डिलीवरी, गई बच्चे की जान
उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित लोकबंधु अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रसव के लिए आई एक महिला के गर्भ में बच्चे की मौत हो गई। महिला का आरोप है कि डॉक्टर ने मूंगफली लाने के लिए कहा, देरी हुई तो ताना मारा और फिर देरी से ऑपरेशन किया, जिससे बच्चे की जान नहीं बच पाई।
बच्चे की हालत ठीक नहीं, फिर भी ऑपरेशन में देरी
महिला का कहना है कि उसकी भाभी प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल आई थीं। दिन की शिफ्ट की डॉक्टर के कहने पर भर्ती करवाया गया। रात में आई नई डॉक्टर ने कहा कि पहला बच्चा है, समय लगेगा। डॉक्टर ने महिला के भाई से 100 रुपये की मूंगफली लाने के लिए कहा। रात 11 बजे थे, इसलिए बस 250 ग्राम ही मूंगफली मिल पाई। डॉक्टर ने मूंगफली देखकर भड़क गईं।
लेट ऑपरेशन, रास्ते में गई बच्चे की जान
महिला के मुताबिक, देर रात चेकअप के बाद डॉक्टर ने कहा कि डिलीवरी नॉर्मल ही होगी। सुबह होते ही उन्होंने कहा कि अब ऑपरेशन करना होगा और रेफर कर रही हैं। हमने कहा कि अभी डिलीवरी करा दीजिए, हम ले नहीं जा पाएंगे। स्टाफ ने कहा कि यहां दस बजे से पहले ऑपरेशन नहीं हो सकता। दो घंटे से अधिक इंतजार के बाद ऑपरेशन हुआ तो पता चला कि बच्चे की हालत ठीक नहीं है। बच्चे को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई।
सोशल मीडिया पर उठीं सवाल
महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग उत्तर प्रदेश की राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।
*लखनऊ में एक अस्पताल है , नाम है लोकबंधु । इस अस्पताल का स्टाफ डिलेवरी के लिए आई एक महिला के परिजनों से मूंगफली की मांग करता रहा , परिजन तो किसी तरह मूंगफली ढूंढ लाए लेकिन प्रसूता का बच्चा बच नहीं पाया । पूरी कहानी खुद उनके परिजनों से सुनिए जिसके साथ ये घटना हुई है । ऐसे कठोर… pic.twitter.com/ruCAiKmNGI
— MANISH PANDEY (@ManishPandeyLKW) January 8, 2025
भारत को मिला नया स्टीव स्मिथ , बल्लेबाजी स्टाइल देख चौंक जाएंगे आप; देखें वीडियो
वायरल वीडियो: धांसू गर्ल पावर! बाइक पर सवार होकर रन बनाने वाली महिला को क्या ICC से मिलेगी मंजूरी?
एमपी में भर्ती को लेकर आयुष मंत्री का बड़ा ऐलान
नशा- एक अदृश्य दुश्मन
मां के आंसुओं से रोकी ट्रेन, बच्चे के दूध के लिए उतरी थी नीचे!
भारत और मालदीव के रक्षा संबंध हुए मजबूत, Jinping की मुस्कान हुई गायब
तेंदुए की पूंछ पकड़कर कुत्ते सा घुमाया शख्स ने
वनप्लस 13 और वनप्लस 13R हुए लॉन्च
ICC चैंपियंस ट्रॉफी पूरी तरह यूएई शिफ्ट होगी?
कैलिफोर्निया में आग से 30 हजार लोग बेघर, हॉलीवुड सितारे छोड़ रहे शहर, एलन मस्क भड़के