सर्दियों की कड़ाके की ठंड से जहाँ हर कोई परेशान है, वहीं लद्दाख में लोग बर्फबारी और बर्फ से बने पहाड़ों की खूबसूरती का आनंद ले रहे हैं। इस बर्फबारी में कुछ तेंदुए डांस करते और उछल कूद मचाते दिखाई दे रहे हैं। वैसे तो आपने तेंदुओं को हमेशा आक्रामक रूप में और शिकार करते हुए ही देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में तेंदुए डांस करते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो लद्दाख का है, जहां पर दो तेंदुए बर्फबारी से इतने खुश हो गए कि उछलते-कूदते हुए डांस करने पर मजबूर हो गए। वीडियो में दोनों तेंदुए पहले तो बर्फ में फिसलते हुए मस्ती करते हैं, उसके बाद एक दूसरे पर झपटकर एक दूसरे को ही बर्फ में गिराते दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि ये हिम तेंदुए हैं, जिन्हें उनके घमंड और आक्रामक स्वभाव के लिए जाना जाता है। इनका दिखना ही काफी दुर्लभ होता है, ऐसे में इस तरह से डांस करते हुए इन पहाड़ों के भूत को देखना अपने आप में मजेदार है।
इस वीडियो को टूर ऑपरेटर ताशी त्सावांग ने शेयर किया है। उन्होंने बताया की ये वीडियो लद्दाख की ही ज़स्कर घाटी का है और उनके घर के आसपास इन तेंदुओं का ऐसा दुर्लभ नजारा कभी-कभार ही देखने को मिलता है। जंगली जानवरों की ये प्यारी हरकतें देखने में हमेशा से ही मजेदार होती है। ऐसे में तेंदुए जैसे जंगली और खूंखार जानवर जब इस तरह से डांस करते और मस्ती करते दिखाई देते हैं तो ये काफी रोमांचक होता है।
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है, जिसे अब तक 31 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, इस तरह से तेंदुओं को देखना काफी रोमांच भरा है। एक और यूजर ने लिखा, ओह गोड ये कितने क्यूट हैं, लेकिन दूर से ही देखो। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, इन्हें शिकारियों और असामाजिक तत्वों से बचाने का काम सरकार को करना चाहिए।
A fleeting dance of wild joy - Snow leopards somewhere in Zanskar valley in Ladakh
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) January 6, 2025
🎥 tashizkr pic.twitter.com/gkZ8pmDbZM
अब मचेगा घमासान! कनाडा को ट्रंप ने बताया USA का राज्य, मैप देखकर ट्रूडो ने दिया मुंहतोड़ जवाब
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले धाकड़ खिलाड़ी ने लिया संन्यास, टीम इंडिया को दिया था बड़ा दर्द
एक देश-एक चुनाव पर जेपीसी की पहली बैठक
चीन बना चुका छठी पीढ़ी का लड़ाकू विमान और हम... , वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने क्यों जताई चिंता?
मूंगफली की मांग वाले अस्पताल में गर्भस्थ शिशु की मौत
ChatGPT के निर्माता पर बहन का यौन शोषण का आरोप
अयोध्या राम मंदिर में चश्मा पहनकर फोटो खींचा, तो हुआ गिरफ्तार
सऊदी में 13 लाख में बिकी छोटी सी बकरी! नीलामी में बिका अब तक सबसे महंगा जानवर कौन?
Blinkit, स्विगी और Zepto के बीच रोमांचक मुकाबला!
वनप्लस 13 और वनप्लस 13R हुए लॉन्च