उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड
उत्तर प्रदेश में आज (सोमवार, 6 जनवरी) भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज समेत 35 से ज्यादा जिलों में शीतलहर चल रही है। 25 से ज्यादा जिलों में कोहरा छाया हुआ है और विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है।
शीतलहर का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बरेली, बदायूं, बलिया, देवरिया, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ और मऊ में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
कोहरे के कारण परेशानियां
कोहरे के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है। गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, चंदौली, मऊ, बलिया, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर और आजमगढ़ में कोहरा छाया हुआ है।
15 जनवरी तक राहत नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, 15 जनवरी तक ठंड और कोहरे से राहत की संभावना नहीं है। पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में सोमवार को बारिश हो सकती है। 7 और 8 जनवरी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कोहरा छाया रहेगा। सर्द हवा चलने से गलन रहेगी। 9 जनवरी को बादल और कोहरा छाया रहेगा। कोल्डवेव भी चलेगी।
लखनऊ में विजिबिलिटी शून्य
लखनऊ में घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है। सोमवार को कोल्ड-डे का अलर्ट है। बर्फीली हवा से लोगों की कंपकंपी छूट रही है।
किस जिले में कितना रहा पारा
लखनऊ की रात सबसे ठंडी रही। पारा 4.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आगरा में रात का तापमान 8.9 डिग्री दर्ज किया गया। बहराइच में 9.4, बरेली 8.2, गोरखपुर 11.0, झांसी 7.7, कानपुर 7.8, मेरठ 7.5, प्रयागराज 7.4, वाराणसी 6.5 और इटावा में तापमान 5.5 डिग्री दर्ज हुआ।
*#WATCH उत्तर प्रदेश | प्रयागराज में कोहरा छाया हुआ है, शहर में शीतलहर का प्रकोप जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2025
(वीडियो संगम घाट से है) pic.twitter.com/nEUbxNBZOF
वाह दीदी वाह! फटा नोट चलाने की निकाली ऐसी तरकीब, सिर के बाल नोंच लेंगे वीडियो देखने वाले
पटना में मिला 500 वर्ष प्राचीन शिव मंदिर
BB18: क्या मिला चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड?
दिल्ली मेट्रो में सीट पर विवाद, शर्मनाक मारपीट का वीडियो वायरल
टोक्यो के फिश मार्केट में नीलाम हुई 11 करोड़ की मछली
दीदी ने साथ गलत किया : वायरल वीडियो देखकर लोगों ने जताई नाराजगी
करण और चुम की मोहब्बत की निशानी: बिग बॉस में मिले प्यार के ये हैं सबूत
रूस के यूक्रेन को नाटो में शामिल होने के विरोध को समझता हूं , शपथ लेने से पहले ट्रंप ने पुतिन की तारीफों के पुल बांधे
उसे बुमराह से बात करने का हक नहीं था , सीरीज हार के बाद गंभीर ने इस खिलाड़ी को लिया आड़े हाथ
Mahakumbh 2025: कुंभ मेले के लिए यूपी सरकार ने आर्मी से लिए सात-सात लाख के पांच घोड़े, एक दिन की डाइट और खासियत जान रह जाएंगे दंग