मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया। इनमें मौलाना, गजनीखेड़ी और जहांगीरपुर गांव शामिल हैं।
सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि मौलाना गांव का नाम लिखते समय पेन अटक जाता है, इसलिए अब इसे विक्रम नगर के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने जहांगीरपुर का नाम बदलकर जगदीशपुर और गजनीखेड़ी का नाम बदलकर चामुंडा माता नगरी करने का ऐलान भी किया।
मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर
सीएम मोहन ने कहा, मौलाना गांव में लोग अपने दम पर उद्यमशीलता की मिसाल बन रहे हैं। लेकिन मुझे यह समझ नहीं आया कि गांव के अंदर इस नाम से क्या संबंध है। अपने दम पर प्राइवेट सेक्टर में इंडस्ट्रियल सेक्टर में काम कहीं होता है तो मौलाना गांव में होता है। लेकिन नाम लिखो तो अटकता है पैन। मैं राजा विक्रमदित्य की नगरी से आता हूं तो तय किया गया है कि अब से मौलाना का नाम विक्रमनगर किया जाएगा।
गजनीखेड़ी गांव का नाम चामुंडा माता नगरी
गजनीखेड़ी पंचायत का नाम बदलकर अब चामुंडा माता नगरी करने के बाद सीएम ने कहा कि यहां कलेक्टर मौजूद हैं। गजनीखेड़ी के अंदर आप नए विकास का प्रस्ताव बुलाओ। हम सब यहीं से मंजूर करने की घोषणा करते हैं।
जहांगीरपुर गांव का नाम जगदीशपुर
इसके बाद अब जहांगीरपुर ग्राम पंचायत का नाम बदलकर अब जगदीशपुर किया जाएगा। हमारी पंचायत अब जगदीशपुर के नाम से जानी जाएगी।
जन-भावनाओं के अनुरूप रखेंगे नाम
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जब अन्य शहरों के नाम बदले जा सकते हैं, तो फिर हम अपनी पंचायतों के नाम क्यों नहीं बदल सकते। इसलिए अब गांव और शहरों के नाम जन-भावनाओं के अनुरूप रखे जाएंगे।
*बड़नगर के गजनीखेड़ी पंचायत को अब चामुण्डा माता नगर, मौलाना को विक्रम नगर और जहांगीरपुरी को जगदीशपुर के नाम से जाना जाएगा। pic.twitter.com/QraW9VPcOs
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 5, 2025
बिग बॉस 18: करण वीर की बातों से तिलमिलाई शिल्पा शिरोडकर, घर में फूट-फूट कर रोईं एक्ट्रेस
दिल्ली चुनाव: एक दूसरे के खिलाफ लड़कर क्या कांग्रेस और AAP करने जा रही BJP का सपोर्ट? संजय राउत ने कसा तंज
इंडिगो की फ्लाइट में मच्छरों का हल्ला, एयर होस्टेस ने रैकेट से की धुनाई
राजघाट पर प्रणब मुखर्जी मेमोरियल
EVM में गड़बड़ी! कांग्रेस की करतूतों पर आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हुए मुख्य चुनाव आयुक्त
72 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आया बर्फीला तूफान, कई लोगों की मौत, अमेरिका का बुरा हाल
H1 दिल्ली चुनाव: 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को मतगणना
पहाड़ के शैतान ने मचाया गदर, शानदार वीडियो में कैद हुई बकरी की खौफनाक मौत
वनडे क्रिकेट का मास्टर है ये खिलाड़ी, शेन वॉटसन के बयान से मची खलबली
180 की रफ़्तार से रेसिंग कार चला रहे अजित कुमार, बैरियर से टकराने के बाद 7 बार घूमी