नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को रोहिणी में भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर हमला किया।
शीशमहल में झलकता AAP का झूठ
मोदी ने कहा, आपदा लाने वाले ये लोग झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें काम नहीं करने देती...केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती...ये कितने बड़े झूठे हैं...इसका उदाहरण इनका शीशमहल है। आज ही एक बड़े अखबार ने सीएजी (CAG) रिपोर्ट के आधार पर शीश महल पर हुए खर्च का खुलासा किया है।
कोरोना काल में शीशमहल का फोकस
शीशमहल को लेकर भाजपा के शीर्ष नेता ने कोरोना काल को लेकर भी AAP पर हमला किया। उन्होंने कहा, जब दिल्ली के लोग कोरोना से जूझ रहे थे, जब दिल्ली के लोग ऑक्सीजन और दवाओं के लिए भटक रहे थे। तब इन लोगों का पूरा फोकस अपना शीश महल बनवाने पर था। इन्होंने शीश महल का भारी भरकम बजट बनाया। यही इनकी सच्चाई है...इन्हें दिल्ली के लोगों का कोई परवाह नहीं है।
आपदा वालों ने 10 साल बर्बाद किए
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आपदा वालों ने दिल्ली के 10 साल बर्बाद कर दिए। AAP-दा वालों को कोई भी दायित्व मिलने का मतलब है...दिल्ली के लोगों को दंड मिलना। उन्होंने कहा, जिस आपदा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन न हो, जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली का विकास नहीं कर सकती है। दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं वो केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है...
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, दिल्ली पर आपदा लाने वाले ये झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें काम नहीं करने देती...केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती... ये कितने बड़े झूठे हैं...इसका उदाहरण इनका शीशमहल है। आज ही एक बड़े अखबार ने CAG रिपोर्ट के आधार पर शीश महल… pic.twitter.com/n13u6M3dIp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2025
बिग बॉस 18 में ईशा सिंह का खेला , एक दांव ने बनाया 5 का चहेता
9 जवान शहीद: बीजापुर नक्सली हमले की भयावह तस्वीर
सलमान और काम्या के निशाने पर आए बिग बॉस 18 के विवियन
बल्ले से धमाल मचा रहे शमी, चैंपियंस ट्रॉफी के दरवाजे पर दस्तक
शादी के मंडप में दूल्हे की लुंगी खुली, हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप!
बाघों के साथ जंगल की सैर, लेकिन शोर ने नाराज किया महिंद्रा
टेस्ट क्रिकेट में आ रहा दो-टियर सिस्टम, जानिए ICC का ये नया प्लान
गुजरात में 540 फीट गहरे बोरवेल में 18 साल की लड़की गिर गई; 490 फीट पर फंसी
वीडियो: माफी मांगकर AAP नेता का आत्मदंड, खुद को क्यों मारे कोड़े?
भूकंप ने दहलाया दिल्ली-एनसीआर संग बिहार-बंगाल, 7.1 की तीव्रता ने हिला दी धरती