बिग बॉस का घर इन दिनों जहां खूब धमाल मचा हुआ है और जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे घर के समीकरण भी बदलते जा रहे हैं। इस वीकेंड का नॉमिनेशन टास्क भी काफी दिलचस्प रहा, जहां रजत दलाल, श्रुतिका और चाहत पांडे घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए। हालांकि, एक बार फिर ईशा सिंह नॉमिनेशन से बच निकलीं। फैंस का मानना है कि ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना के भरोसे गेम में टिकी हुई हैं। ऐसे में उन्हें छुपा रुस्तम कहना गलत नहीं होगा। आइए जानते हैं ईशा सिंह के उस दांव के बारे में जिसने उन्हें घर में 5 लोगों का चहेता बना दिया है।
बिग बॉस 18 की शुरुआत से ही ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती देखने को मिल रही है। अविनाश के लिए घर में उनकी पहली प्रायोरिटी ईशा ही हैं। दिलचस्प बात यह है कि अविनाश, ईशा को पसंद करते हैं, जबकि ईशा को यह बात पसंद है कि अविनाश उन्हें पसंद करते हैं। दोस्ती के नाम पर ईशा कहीं न कहीं अविनाश के साथ मिलकर गेम खेल रही हैं। इसके अलावा, ईशा अविनाश का फायदा भी उठा रही हैं, जिससे वह गेम में बनी हुई हैं।
ईशा सिंह का गेम शुरू से सिर्फ अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक और विवियन डीसेना के बीच तक ही सीमित रहा है। एलिस के एविक्शन के बाद भी ईशा अपने ग्रुप से कभी बाहर नहीं निकलीं। हालाँकि, दिमाग लगाकर ईशा ने रजत दलाल के साथ भाई का रिश्ता जरूर बना लिया। ईशा जानती हैं कि रजत दिल से खेलते हैं और इसका फायदा उन्हें मिलना तय है। यही गेम ईशा ने विवियन डीसेना के साथ भी खेला और वह दोनों के बीच लाडली बन गईं।
इसके अलावा, ईशा ने शिल्पा शिरोडकर के साथ भी अच्छा कनेक्शन बनाकर रखा और कभी उनके पचड़ों में नहीं पड़ीं। यही वजह है कि शिल्पा के लिए भी ईशा उनकी प्रायोरिटी बन गई हैं। विवियन डीसेना सभी को पता है कि बिग बॉस के लाडले हैं। लेकिन ईशा हमेशा से यही कहती आई हैं कि उन्हें बिग बॉस की लाडली बनना है।
बिग बॉस ने भी अब ईशा सिंह को अपनी लाडली बना लिया है। उनकी प्रायोरिटी लिस्ट में विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा के अलावा ईशा सिंह भी हैं। इस संगठन के लिए बिग बॉस कई बार बायस्ड होते दिखे हैं। यही कारण है कि दिग्विजय राठी और कशिश कपूर जैसे मजबूत प्रतियोगी घर से बेघर हो गए, जबकि ईशा सिंह अभी भी घर में सुरक्षित हैं।
Main heroine tu hero 🥰
— Uvaish (@MohdUvaish1279) January 6, 2025
That hug 🤌😩🔥
They love eo so much period:)#Avisha #AvinashMishra #EishaSingh pic.twitter.com/9DrbIT3p5K
हर वोटर के फ़ोन में होने चाहिए ये 3 ऐप, चुनाव आयोग ने दिया सुझाव
गांव की लड़की का लग जा गले गाना, लता की याद दिलाती सुरीली आवाज़!
बिग बॉस 18: विवियन को जगाने के लिए भेजी गईं थीं काम्या पंजाबी, पोल खोल बोलीं- चैनल उसे जिताना चाहता है...
बॉर्डर-गावस्कर से भी बड़ी चोट, युवराज सिंह का बड़ा खुलासा
बीजेपी दूसरों की विरासत छीनना चाहती है , प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल मामले को लेकर बोली कांग्रेस
Blinkit, स्विगी और Zepto के बीच रोमांचक मुकाबला!
सचिन की तारीफ पाने वाली लड़की का दावा- मैं उन्हें नहीं जानती
प्रशांत किशोर की बिगड़ी हालत, ICU में भर्ती; पत्नी को दिल्ली से बुलाया
खुलेआम कैमरे के सामने, करणवीर ने चुम दरांग को दिया लव बाइट , भड़के यूजर
हलाला की वजह से बनी पत्नी, सास और भाभी: पीड़ित महिला का दर्दनाक बयान