चीन में नए वायरस की दस्तक
चीन से एक बार फिर वैसी ही खबर सामने आ रही है जैसी साल 2019 में कोरोना के दौर में आई थी। चीन में कोरोना जैसे वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से हड़कंप मचा हुआ है। इस नए वायरस के आने से दुनिया पर फिर से बड़ा खतरा मंडरा रहा है, जबकि चीन इस नए खतरनाक वायरस पर चुप्पी साधे हुए है।
खतरे का अलर्ट जारी
चीन में इस नए वायरस के आने से वहां के कई राज्यों में खतरे का अलर्ट जारी हो गया है। चीन के अस्पतालों में भीड़ लगी हुई है और मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या चिंताजनक है। वायरस के खौफ का आलम यह है कि चीन के श्मशानों को अलर्ट कर दिया गया है।
भारत ने जारी की एडवाइजरी
इस वायरस को लेकर भारत में भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है। इस वायरस का व्यवहार काफी हद तक कोरोना जैसा ही माना जा रहा है। कुछ लोग इसे कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक मान रहे हैं।
कहां-कहां फैला वायरस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस वायरस की चपेट में चीन के कई राज्य आ चुके हैं। यह एक आरएनए वायरस है, जिसमें राजधानी बीजिंग का भी नाम शामिल है। जिन राज्यों में यह वायरस फैला है, उनमें बीजिंग के अलावा तियानजिन, शंघाई, झेजियांग, हेबेई और ग्वांगझू शामिल हैं।
चीन की चुप्पी चिंताजनक
चीन इस नए वायरस पर चुप्पी साधे हुए है, जिससे चिंता बढ़ रही है। सोशल मीडिया पर चीन के कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें लोग मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वायरस भी कोरोना की तरह हवा से फैल रहा है।
HMPV और कोरोना में समानता
इस HMPV वायरस को लेकर सबसे ज्यादा डराने वाली बात यह है कि यह वायरस कोरोना की तरह ही हमला करता है और फैलता है। कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण सर्दी, खांसी और बुखार हैं, जबकि HMPV के मरीजों में भी यही लक्षण देखे जा रहे हैं। दोनों वायरस एक से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलते हैं और दोनों ही छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरनाक हैं।
चीन महज निमोनिया बता रहा
हैरानी की बात है कि चीन इस नए वायरस को लेकर ठीक वैसी ही प्रतिक्रिया दे रहा है जैसे उसने कोरोना काल के दौरान दी थी। तब भी चीन ने इस वायरस को महज निमोनिया बताया था। अब चीन HMPV को भी निमोनिया बता रहा है। हालांकि, चीन के डिजीज कंट्रोल अथॉरिटी ने इस वायरस की निगरानी के लिए एक पायलट मॉनिटरिंग सिस्टम का गठन किया है।
China enfrenta un brote del metapneumovirus humano (HMPV), junto con otros virus como la influenza A, el Mycoplasma pneumoniae y el Covid-19. Informes y publicaciones en redes sociales indican hospitales y crematorios saturados. Todo calladito... pic.twitter.com/KfSMpuTCrx
— X (@EarthquakeChil1) January 3, 2025
जलालाबाद किला विवादः विधायकों के साथ सीएम योगी से मिले अशरफ अली
चाय की तलब बुझाएगी ये टेस्ला बाइक , कार्ड स्वाइप करें और पिएं गरमागरम चाय
कपिल देव की शानदार संपत्ति: आलीशान घर, लग्जरी कारों से जानिए संन्यास के बाद भी कैसे कमाते हैं करोड़ों
धोनी ने फिर पहनी टीम इंडिया की जर्सी, फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज
मैं रमेश बिधूड़ी को कहना चाहूंगी कि मेरे पिताजी... रोते हुए आतिशी बोलीं- चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे
बिहार BPSC प्रदर्शन: जमानत शर्तों पर हस्ताक्षर से इनकार, प्रशांत किशोर को जेल भेजा गया
कुंभ जाने वालों को चेतावनी: यूपी पुलिस ने किया सावधान
विराट मास्टर हैं, रोहित खतरनाक, दोनों चैंपियंस ट्रॉफी जरूर खेलें : ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज
आईआईएम बेंगलुरु के हॉस्टल में मिला छात्र का शव, जन्मदिन मनाने के बाद हो गई थी मौत
आप मेरे मालिक नहीं, क्या मैं आपका नौकर हूं? : अजित पवार भड़के