धुर विरोधी रहे नेताओं की तस्वीर वायरल
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि राठौड़ कई मौकों पर शेखावत के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। लोकसभा चुनाव से पहले भी ऐसा ही मामला देखने को मिला था। हालांकि, बाद में दोनों नेताओं के बीच सुलह हो गई। अब एक बार फिर उनकी तस्वीरें साथ में आने से चर्चाओं का बाजार गर्म है।
राठौड़ ने दिया विवाह समारोह का निमंत्रण
बाबूसिंह राठौड़ केंद्रीय मंत्री शेखावत के साथ अमित शाह से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने पुत्र भानुप्रताप सिंह के विवाह समारोह के लिए गृह मंत्री को आमंत्रित किया। शेखावत ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी।
जब राठौड़ के समर्थकों ने लगाए थे नारे
इस साल लोकसभा चुनाव से पहले जोधपुर में हंगामा हुआ था। बवाल राठौड़ के समर्थकों ने किया था। एक कार्यक्रम में शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ केंद्रीय मंत्री शेखावत पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि शेखावत केवल मीठी बातें करते हैं, काम नहीं करते। इस मामले में कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के सामने जोधपुर के सर्किट हाउस में शेखावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई।
पुलिस की कार्रवाई से भी हुए थे नाराज
लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों नेताओं के बीच विवाद के चलते नारेबाजी का मामला पुलिस तक पहुंचा तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया था। 10 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। विधायक बाबू सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे, जहां वह एडिशनल एसपी से भिड़ गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
सीएम की मध्यस्थता में आई सुलह
9 मार्च को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मध्यस्ता में आमने-सामने बिठाकर बातचीत कराई गई। दोनों नेताओं ने एक साथ तस्वीर खिंचवाते हुए ऑल गुड का संदेश दिया था।
*शेरगढ़ विधायक श्री बाबूसिंह राठौड़ जी को साथ लेकर आज हमारे ऊर्जास्रोत माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी से सादर भेंट की।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 3, 2025
भाई बाबूसिंह जी के सुपुत्र भानुप्रताप सिंह के विवाह अवसर पर उन्हें आमंत्रित किया। उन्होंने सहृदयता से आमंत्रण स्वीकार कर हमें… pic.twitter.com/2Xt0QjMmxx
कुवैत की महारानी नहीं, पीएम मोदी के साथ बैठी महिला एक योगा ट्रेनर हैं!
वो तो है ही छक्का: सोनाक्षी के बाद सानिया मिर्जा पर कुमार विश्वास का बयान!
राइनो का दिल दहलाने वाला वीडियो: काजीरंगा में मां-बेटी का गैंडों से सामना, चमत्कारिक बचाव
आउट नहीं जा रहे थे बाबर आजम, गुस्से में गेंदबाज उठाकर फेंक मारा!
...वो आज एक्सपोज हुए.
बिग बॉस 18: क्या विवियन के खेल में आने वाले 5 बदलाव करेंगे उन्हें विजेता?
लालू के बुलावे पर नीतीश का जवाब! RJD से गठबंधन पर किया बड़ा खुलासा
BBL में चमत्कार: कोच को संन्यास से लौटाकर टीम में किया शामिल
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने सुनील गावस्कर का अपमान किया, मांगी माफी
केकड़े का शिकार बन गया शिकारी: बाज की हालत खराब