पत्नी पर आरोपों को लेकर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया
आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेता अमित मालवीय और सांसद मनोज तिवारी को कानूनी नोटिस भेजा है। दरअसल, दोनों नेताओं ने संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह पर कुछ आरोप लगाए थे, जिनसे नाराज होकर आप नेता ने उक्त कार्रवाई की है।
अमित मालवीय का आरोप, यूपी में वोट डालने की कोशिश
बीते रविवार को संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि अनीता सिंह का वोट कटवाने के लिए आवेदन किया गया है। उनका कहना था कि यह आवेदन एक नहीं, बल्कि दो बार किया गया है। इस पर बीजेपी ने एक एफिडेविट दिखाते हुए दावा किया कि अनीता सिंह ने खुद को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का वोटर बताया है।
संजय सिंह का पलटवार, एफिडेविट पुराना
इस पर संजय सिंह ने बताया कि जिस एफिडेविट की बीजेपी बात कर रही है, वह जनवरी 2024 का है। अनीता सिंह ने 4 जनवरी 2024 को सुल्तानपुर से वोट कटवाने के लिए अप्लाई किया था। आप नेता ने दावा किया कि अमित मालवीय और मनोज तिवारी ने उनका अपमान किया है, इसलिए वह दोनों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे।
मनोज तिवारी बोले, पूर्वांचली वोट कटवाने का उदाहरण दिया
वहीं, सांसद मनोज तिवारी ने संजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उन्होंने एक डिबेट में दावा किया था कि एक उदाहरण बताइए जिसमें किसी पूर्वांचली का वोट बीजेपी ने कटवाया हो। इस पर संजय सिंह ने अपनी पत्नी को झूठी राजनीति का शिकार बना दिया।
*जो आदमी अपनी पत्नी को राजनीति के दलदल में घसीटने से भी न चूके, उससे अधिक गिरा हुआ इंसान और कौन हो सकता है?
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 29, 2024
यह अनीता सिंह, संजय सिंह की धर्मपत्नी का एफिडेविट है, जिसमें वह कह रही हैं कि वह सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश की वोटर हैं। अब जो दिल्ली की वोटर ही नहीं हैं, उनका नाम भला दिल्ली… https://t.co/RbtPUm2Gs0 pic.twitter.com/tMnzSSut6s
रूसी ड्रोन ने यूक्रेन की ऑटोमेटिक होवित्जर तोप उड़ा दी राख
सिकंदर फिल्म पर कमाल आर खान का विवादित रिव्यू
मंदिर तोड़ने से आहत नहीं होगी धार्मिक भावना, मजार बचाने से आहत होगी: केजरीवाल सरकार
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक?
मैं दिल दे रहा हूं, तुम दिमाग लगा रहे हो , विवियन डिसेना ने ईशा-अविनाश से तोड़ा नाता
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया... , ऋषभ पंत की पारी ने क्रिकेट के भगवान सचिन को किया हैरान
बलूचिस्तान में भयानक आतंकी हमला
उंगली करोगे तो शांत थोड़ी...ये बोल बच्चन... : बुमराह से भिड़ने पर रोहित शर्मा ने कोंस्टस को लताड़ा
हम चुप नहीं रहेंगे : रोहित शर्मा ने भारतीय खिलाड़ियों को उकसाने के लिए सैम कोंस्टास को दी कड़ी चेतावनी
भारत पर ऑस्ट्रेलिया के कोच का गंभीर आरोप, बोले- युवा सैम कोंस्टस को डराया