सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स को लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की सुविधा दे दी है. BSNL ने हाल ही में दो सस्ते रिचार्ज प्लान पेश किए हैं, जिसमें यूजर्स को 84 दिनों तक की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का लाभ मिलता है.
BSNL के पास इसके अलावा कई और सस्ते रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को लंबी वैलिडिटी ऑफर की जा रही है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी सबसे सस्ता 365 दिन वाला रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है. इस प्लान ने निजी टेलीकॉम ऑपरेटर्स Airtel, Jio और Vodafone-Idea की टेंशन बढ़ा दी है. इन कंपनियों के यूजर्स लगातार कम हो रहे हैं.
BSNL का 365 दिन वाला प्लान
BSNL के पास पूरे साल भर की वैलिडिटी वाले दो रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जिनमें यूजर्स को अनिलमिटेड कॉलिंग, फ्री डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं. कंपनी के पास 1,999 रुपये और 2,999 रुपये वाले 365 दिन वाले प्लान हैं.
कंपनी के 1,999 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह लंबी वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आता है. इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे साल भारत में किसी भी नंबर पर कॉल करने में कोई चार्ज नहीं लगेगा. इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलेगा. यह प्लान 600GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता है. इसके बाद यूजर्स को 40kbps की स्पीड के अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा का लाभ मिलेगा. इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में इसके अलावा डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा.
BSNL के 2,999 रुपये वाले प्लान में भी यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा. इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेली 3GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा. इसके बाद यूजर्स को 40kbps की स्पीड के अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा का लाभ मिलेगा.
BSNL ने बनाया नया रिकार्ड
भारत संचार निगम लिमिटेड ने हाल ही में BiTV सर्विस लॉन्च की है. इस सर्विस के जरिए यूजर्स अपने मोबाइल पर 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स फ्री में देख सकते हैं. सर्विस को फिलहाल केवल पुड्डुचेरी में लॉन्च किया गया है. जल्द ही इस सर्विस को देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में शुरू की जाएगी. कंपनी ने बताया कि महज 8 दिन में ही BiTV यूजर्स की संख्यां 30 हजार के पार पहुंच गई है, जो एक बड़ा माइलस्टोन है.
We’ve hit a major milestone – 30,000 mobile user activations for #BiTV in Puducherry in just 8 days.
— BSNL India (@BSNLCorporate) January 1, 2025
The wonderful people of the coastal town made this journey unforgettable, and the best is yet to come!
Nandri, Puducherry!#BSNLIndia #BSNLBiTV #BSNL #Pondicherry pic.twitter.com/uXoQ7ujEaG
पाकिस्तान क्रिकेट का अनोखा रनआउट
आखिरकार सामने आया मिस्टर फिक्स इट का नाम, दूर-दूर तक नहीं है बुमराह-केएल का नाम
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी पर अपडेट: मैदान पर उतरेंगे या नहीं?
कोहली को फिर कप्तान बनाओ , सिडनी टेस्ट में विराट का जलवा देखकर किसने की ऐसी मांग?
केजरीवाल को राष्ट्र विरोधी क्यों कहता है कांग्रेस? अजय माकन करेंगे खुलासा
यूएई का तापमान गिरा, बर्फ जमने की कगार पर
₹1000 का किया था वादा, अब तक कुछ नहीं मिला : अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जुटीं पंजाब की महिलाएँ, बोलीं- हमारे बाद दिल्ली को भी ठगने की हो रही कोशिश
रमेश बिधूड़ी ने टिकट मिलते ही विरोधी कैंडिडेट्स आतिशी और अलका लांबा पर साधा निशाना
हिटमैन ने रिटायरमेंट पर दी सफाई, बोले- दो बच्चों का बाप हूं, मेरे पास दिमाग है
दिल्ली चुनाव में BJP की धमाकेदार शुरुआत, केजरीवाल-आतिशी के खिलाफ उतारे मजबूत उम्मीदवार