टिकट मिलने के बाद बिधूड़ी का वार भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी विधानसभा सीट से टिकट मिलने के बाद अपने विरोधी उम्मीदवारों पर निशाना साधा है। बिधूड़ी ने कहा कि सीएम आतिशी ने क्षेत्र के लोगों को शक्ल तक नहीं दिखाई । उन्होंने कहा, आखिर लोग नर्क भोगेंगे ही क्यों, आतिशी जी को क्यों चुनेंगे?
कालकाजी में विकास रुका हुआ: बिधूड़ी बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि कालकाजी में विकास के काम रुके हुए हैं। उन्होंने कहा, यहां सड़कें टूटी पड़ी हैं। पीने के लिए गंदा पानी आता है। गंदे पानी की निकासी नहीं है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के झूठे दावों के कारण कालकाजी सीट भाजपा से हाथ से छिटक गई थी।
अलका लांबा को कांग्रेस ने भेजा: बिधूड़ी कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा पर निशाना साधते हुए बिधूड़ी ने कहा कि उन्हें धक्के मारकर यहां भेजा गया है। उन्होंने कहा, अलका लांबा जी को पता है कि कालकाजी सीट में बीजेपी के रहने वाले लोग हैं। कालका मां ने यहां रमेश बिधूड़ी को बुलाया है इसलिए अलका को कौन आशीर्वाद देगा।
आतिशी ने विकास नहीं किया: बिधूड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी पर निशाना साधते हुए बिधूड़ी ने कहा कि उन्होंने कालकाजी में कोई विकास नहीं किया है। उन्होंने कहा, जब उनकी पार्टी को रमेश बिधूड़ी के काम पर भरोसा नहीं है, तो कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के लोग उन पर कैसे भरोसा करेंगे?
अलका लांबा ने AAP पर साधा निशाना कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल अब आम आदमी नहीं हैं । उन्होंने कहा, उन्होंने इमामों की तनख्वाह तय कर दी, लेकिन पादरियों के लिए कोई घोषणा क्यों नहीं की?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कहा कालकाजी में सड़कें टूटी पड़ी हैं। पीने के लिए गंदा पानी आता है। गंदे पानी की निकासी नहीं है। यहां विकास के काम नहीं हुए हैं। आतिशी ने विधानसभा के लोगों को शक्ल नहीं दिखाई...। pic.twitter.com/A24JdVV15E
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 4, 2025
बल्ले से धमाल मचा रहे शमी, चैंपियंस ट्रॉफी के दरवाजे पर दस्तक
राइनो का दिल दहलाने वाला वीडियो: काजीरंगा में मां-बेटी का गैंडों से सामना, चमत्कारिक बचाव
आतिशी का दर्द! पिता को गाली दी, मेरे बूढ़े बाप को भी नहीं छोड़ा
ट्रेन के बाथरूम में जोड़ी का रोमांटिक कारनामा
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का भीषण हमला, 9 जवानों की शहादत
पीएम मोदी ने रेल परियोजनाओं को दी सौगात, जम्मू रेल मंडल और तेलंगाना में टर्मिनल स्टेशन का शुभारंभ
काजीरंगा में गैंडे के सामने जीप से गिरीं महिलाएं, बाल-बाल बची जान
जम्मू-कश्मीर में शहीद राजस्थान के वीर सपूतों का अंतिम संस्कार आज
PVC आधार कार्ड: घर बैठे ऑर्डर करें चमकदार व सुरक्षित PVC आधार कार्ड!
# सुहागरात की वीडियो वायरल: दूल्हे ने की निजता की हदें पार, सोशल मीडिया पर बवाल