स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चार मुकाबलों में अब तक उन्होंने 30 विकेट चटकाए हैं और शीर्ष पर मौजूद हैं। मेलबर्न टेस्ट में भी बुमराह ने 9 विकेट अपने नाम किए। औसत के हिसाब से सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
लगातार शानदार गेंदबाजी के दम पर बुमराह मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनकी तुलना विश्व के विभिन्न गेंदबाजों के साथ की जा रही है। एक मैच में पांच विकेट हॉल लेने में भी बुमराह काफी आगे हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको दुनिया के 5 ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने साल 2018 के बाद सबसे ज्यादा बार पांच विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। आई उन खिलाड़ियों के आंकड़े पर एक नजर डालते हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने इसी महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया था। साल 2018 के बाद वह टेस्ट क्रिकेट में 11 बार पांच विकेट लेने में सफल हुए। अपने पूरे टेस्ट करियर में अश्विन ने 37 बार 5 विकेट चटकाए हैं। इस मामले में वह ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न के साथ बराबरी पर खड़े हैं। उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 537 टेस्ट विकेट लिए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
बांग्लादेश के गेंदबाज ताइजुल इस्लाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। ताइजुल ने 2018 के बाद टेस्ट में 12 बार 5 उससे अधिक विकेट चटकाने का काम किया है। बांग्लादेश के इस बॉलर ने 51 मैचों की 91 इनिंग्स में 31.74 की औसत से 217 विकेट चटकाए हैं। पूरे करियर में उन्होंने 15 बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं। 5 सितंबर 2014 को उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था।
ऑस्ट्रेलिया टीम के वर्तमान दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन इस सूची में तीसरे नंबर पर विराजमान हैं। 2018 के बाद इस स्पिनर ने 12 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। वह अपनी टीम के एक बड़े मैच विनर माने जाते हैं। लायन ने 133 टेस्ट मुकाबलों की 248 पारियों में 538 विकेट अपने नाम किए हैं। मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में एक विकेट लेकर उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को सबसे ज्यादा विकेट के मामलों में पीछे छोड़ दिया। इस दौरान उनका औसत 30.41 रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इस मामले में दूसरे नंबर पर स्थित हैं। कमिंस ने अपनी गेंदबाजी में साल 2018 के बाद 12 बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं। मेलबर्न टेस्ट में भारत पर जीत के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किया गया। टेस्ट करियर के 66 मैचों की 123 इनिंग्स में उन्होंने 289 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका औसत 22.41 का रहा है। कमिंस का इकोनॉमी रेट भी 2.91 का है।
साल 2018 के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं। बुमराह ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर 13 बार यह कारनामा किया है। मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस को पीछे छोड़ दिया। बुमराह ने टेस्ट करियर में 44 मुकाबले खेले हैं और 19.42 की लाजवाब औसत से 203 विकेट लिए हैं। उनका इकोनॉमी रेट भी 2.76 है। 2018 में ही जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।
Jasprit Bumrah has the most five-fors in men s Tests since 2018 📈 pic.twitter.com/wbwJGNXhnY
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 30, 2024
ईरान ने की हद पार, तो इजराइल की चेतावनी: इलाके खाली करें!
सेल्फी क्रेज बना कहर: पुणे में पुराना पुल गिरने से मची तबाही, कई लोग बहे
क्या इज़राइल ईरान के परमाणु किले को भेदने में नाकाम है? क्या अमरीका गिराएगा ब्रह्मास्त्र या देगा धोखा?
ईरान पर इजरायली कहर: 72 घंटे में 406 मौतें, शीर्ष सैन्य नेतृत्व खत्म, परमाणु कार्यक्रम को भारी क्षति
पेड़ पर बंदर का लकी ड्रा : 500 के नोटों की बारिश से कोडाइकनाल में हड़कंप
एयर इंडिया विमान दुर्घटना: मलबे से अकेले बचे रमेश विश्वास का नया वीडियो सामने आया
पिता की हत्या का दर्द बना जुनून, बेटी ने NEET में किया कमाल
अल्लाह हू अकबर... TV पर न्यूज़ पढ़ते वक़्त ईरानी एंकर पर गिरी इजरायली मिसाइल!
साइप्रस में PM मोदी का भव्य स्वागत, व्यापार और रणनीति पर होगी गहन चर्चा
पिज्जा इंडेक्स थ्योरी: क्या पिज्जा ऑर्डर में वृद्धि युद्ध का संकेत है?