रेगिस्तान के बीच में, जैसलमेर में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान जमीन से अचानक पानी की तेज धारा फूटी और गैस का रिसाव शुरू हो गया है। यह घटना उस इलाके में हुई है जो विलुप्त हो चुकी सरस्वती नदी का क्षेत्र माना जाता है।
पानी का तेज बहाव, ट्रक और मशीन समाए
ट्यूबवेल की खुदाई करीब 700 फीट से अधिक होने पर जमीन से पानी की तेज धारा फूट पड़ी। कुछ ही सेकंड में, आस-पास पानी ही पानी नजर आने लगा। पानी की धारा इतनी तेज थी कि उसमें खुदाई कर रहे ट्रक और मशीन भी समा गए।
पानी से भरे दो कच्चे मकान
पानी की तेज धारा से दो कच्चे मकानों में पानी भर गया है। ग्रामीणों ने पड़ोसियों को फोन करके उनके सामान बाहर निकलवाए हैं।
पानी 8-10 फीट ऊपर उठ रहा
भूजल वैज्ञानिक नारायण दास के अनुसार, अपारगम्य चट्टानों के कारण जमीन में पानी दबा हुआ था। खुदाई से ये चट्टानें टूट गईं, जिससे दबा हुआ पानी प्रेशर के साथ बाहर निकल रहा है। पानी का इतना दबाव है कि यह 8-10 फीट ऊंचाई तक ऊपर उठ रहा है।
प्रतिबंध और खतरे की आशंका
जमीन से निकल रही पानी की तेज धारा और गैस रिसाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने खतरे की आशंका को लेकर आदेश जारी किया है। घटनास्थल के आस-पास के क्षेत्र में आमजन के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ONGC की टीम ने लिए सैंपल
ONGC और केयर्न एनर्जी की टीमों ने जमीन से निकल रहे पानी और गैस के सैंपल लिए हैं। ONGC के अधिकारी ने बताया कि स्थल पर निकलने वाली गैस में हाइड्रोकार्बन का मिश्रण हो सकता है। टीम वायु में गैस की मात्रा की जांच कर रही है, क्योंकि निश्चित सीमा पर आग लगने की संभावना हो सकती है। गैस की सीमा निश्चित सीमा से कम या ज्यादा होने पर आग लगने की संभावना नहीं है। गैस रिसाव को रोकने के लिए ऑयल इंडिया की टीम मशीनरी के साथ आएगी।
*सूखा रेगिस्तान अचानक हुआ पानी-पानी
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 28, 2024
जैसलमेर में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान जमीन फटने से पानी और गैस का दबाव बढ़ा, प्रशासन ने जारी की चेतावनी#Jaisalmer #Rajasthan pic.twitter.com/mZTCbh7ckM
लूटा तो मैंने, निर्दोष का एनकाउंटर कर दिया लुटेरे ने लगाया पुलिस पर आरोप
2024 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट इलेवन में बुमराह ने मारी बाजी, हेड और कमिंस को नहीं मिली जगह
इंडियन आइडल 15: क्या सलमान खान को लेकर संगीता बिजलानी ने किया बड़ा धमाका?
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या की शादी जल्द, जानें उनकी होने वाली पत्नी के बारे में सब कुछ
29 टन के दो टैंकर, 300 मीटर तक फैला कार्बन डाईऑक्साइड... खतरनाक हो सकता था जयपुर गैस लीक कांड
दिल छू लेगी दिलजीत और मोदी की मुलाकात
बिग बॉस 18: घर में छाया अपनों का साया, 5 सदस्य अभी भी तरस रहे
एलन मस्क ने क्यों रखा Kekius Maximus नाम?
होटल हत्याकांड: अरशद ने मां और 4 बहनों को मौत के घाट उतारा
बिग बॉस हाउस में अपनों को देख भावुक हुए कंटेस्टेंट, ईशा से लेकर विवियन तक छलके आंसू