अपने टखने पर एकीलीज हील का टैटू, मुश्किलों की गवाही
21 वर्षीय युवा क्रिकेटर नितीश कुमार रेड्डी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि परिवार के सम्मान की लड़ाई थी। उनके टखने पर बना एकीलीज हील टैटू पिछले 10 सालों की कठिनाइयों और संघर्षों का प्रतीक है।
पिता को अपमानित होते देखीं नितीश की आंखें
नितीश ने अपने पिता मुत्याला रेड्डी को वह सम्मान वापस दिलाने की कसम खाई थी, जो उन्होंने परिवार की आर्थिक कठिनाइयों के कारण खो दिया था। 12 साल की उम्र में नितीश ने रिश्तेदारों से अपने पिता का अपमान होते सुना था।
वर्षों पहले खोया सम्मान, बेटे ने जगाया
नितीश के पिता मुत्याला रेड्डी ने नितीश के सपने को पूरा करने के लिए माइक्रो-फाइनेंस का कारोबार शुरू किया था। लेकिन कारोबार में घाटा हुआ और दोस्तों ने कर्ज नहीं चुकाएं। इसके बावजूद परिवार ने नितीश के क्रिकेट करियर को जारी रखा।
पापा का सम्मान एक ही रास्ते से लौटा सकता हूं
नितीश कहते हैं, मैं अपने पापा का सम्मान सिर्फ एक ही तरीके से लौटा सकता था- भारतीय टीम में जगह बनाकर। परिवार के पास साल में ₹15,000 से ज्यादा की क्षमता नहीं थी, ऐसे में नितीश के लिए बैट खरीदना भी एक जद्दोजहद थी।
पहले टेस्ट शतक पर पिता के लिए जश्न
अपने पहले टेस्ट शतक के दौरान, नितीश ने अमरेंद्र बाहुबली स्टाइल में जश्न मनाया, जो उनके पिता के लिए था। पिता मुत्याला ने भावुक होकर कहा, मेरी खुशी शब्दों में बयां नहीं हो सकती। विराट सर ने उसे और मेहनत करने को कहा है।
एमएसके प्रसाद ने निखारी प्रतिभा
नितीश की सफलता में आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद का भी योगदान रहा। प्रसाद ने बताया, उन्होंने हमारी U-14 अकादमी से शुरुआत की और लगातार मेहनत के दम पर भारतीय U-19 टीम में जगह बनाई।
What a moment this for the youngster!
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024
A maiden Test 100 at the MCG, it does not get any better than this 👏👏#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/KqsScNn5G7
ऑस्ट्रेलियाई पीएम का बुमराह को रोकने के लिए नया बाएं हाथ कानून
भारतीय रेलवे ने नए साल का अनोखे अंदाज में किया स्वागत, वीडियो हुआ वायरल
कोटपूतली रेस्क्यू ऑपरेशन: मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीमों ने खोजा बोरवेल, चेतना को निकालने की तैयारी
12 बजते ही मुंबई के CST स्टेशन पर गूंजा हॉर्न का महासागर, यात्रियों ने किया कुछ ऐसा...
चीन ने बनाया अमेरिकी फाइटर का काल , आसमान में उतार दिया उड़ता रडार
नीतीश कुमार ने फिर इस्तीफा दिया? जानें वायरल दावे की सच्चाई
पोल पर लाइनमैन को डंडे से भगाने वाली महिला
कोटपूतली बोरवेल रेस्क्यू: चेतना को निकाला गया, शरीर में हलचल नहीं दिख रही
रोहित शर्मा छोड़ेंगे कप्तानी, विराट कोहली बन सकते हैं टेस्ट कप्तान
रणवीर सिंह का दिखा धुरंधर लुक, गुलाबी पगड़ी और कुर्ता-पायजामा में आए नज़र