बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी उनका बल्ला खामोश रहा. महज तीन रन बनाकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को अपना विकेट गिफ्ट कर दिया. इस लापरवाह शॉट के बाद रिकी पॉन्टिंग ने रोहित की खूब आलोचना की है.
केएल राहुल की जगह ओपनिंग करने आए रोहित को इंडियन इनिंग के दूसरे ओवर में ही पैट कमिंस ने कैच आउट कर दिया. कमिंस की बॉल पर आधे मन से पुल शॉट खेलने की कोशिश में उन्होंने स्कॉट बोलैंड को अपना कैच थमा दिया. इसके बाद पॉन्टिंग ने रोहित पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, यह एक आलसी, बिना सोचे-समझे, पल भर के लिए तैयार न होने वाला शॉट था. रोहित अपने हुक और पुल शॉट्स के लिए जाने जाते हैं, लेकिन यहां वो बात नहीं दिखी. न तो शॉट में कोई डेडिकेशन दिखा, न कोई इरादा, और न ही आक्रामकता.
पॉन्टिंग ने आगे कहा, बेशक, बॉल थोड़ा रुककर आ रही हो या बाहर की तरफ मूव हो रही हो, लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक का सामना करने के लिए फुल अलर्ट मोड में रहना जरूरी है. यहां ऐसा कुछ भी नहीं दिखा. आपको हर बार सही डिसीजन लेना होगा. अगर ऐसा नहीं होगा तो ऑस्ट्रेलियन टीम आपको निपटा देगी.
रोहित का यह फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की चार इनिंग्स में वे सिर्फ 22 रन ही बना पाए हैं. सिर्फ एक बार ही वे दहाई का आंकड़ा छू पाए हैं. टेस्ट क्रिकेट की पिछली 14 पारियों की बात करें तो रोहित केवल एक बार 50 का आंकड़ा पार कर पाए हैं.
Indian skipper Rohit Sharma is gone for just three runs! #AUSvIND pic.twitter.com/m1fLiqKLO7
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2024
इतिहास रचा नीतीश रेड्डी ने, ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बैटर बने
अमेरिकी रैपर OG Maco का निधन, दो हफ्ते पहले खुद को मारी थी गोली
नीतीश के शतक के बाद परिवार संग मुलाकात से छलके आंसू, पिता की चौड़ी हुई सीना
बेटे का शतक देख आंखों में नमी, गर्व से फूले नहीं समाए पिता
बिग बॉस 18: कशीश कपूर का सलमान खान को ओके फाइन कहना पड़ा भारी
नितीश रेड्डी के शतक ने पिता के आंसू बहाए, वायरल हुआ भावुक पल
जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी चुप्पी, सैम कॉन्स्टस को आउट करने के मौके पर कही ये बात
फ्लावर नहीं फायर है मैं... नीतीश रेड्डी का तूफानी शतक, पिता के छलके आंसू...
नीतीश रेड्डी: मां सीने से लगाया... गले लगते ही रोने लगे पिता
नीतीश रेड्डी ने तोड़ा 93 साल पुराना रिकॉर्ड, मेलबर्न में बने भारत के संजीवनी