कोहली-गंभीर का जश्न
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैन्स काफी नाराज हुए हैं। इस वीडियो में कोहली और गंभीर आकाशदीप के चौके और छक्के के बाद जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं, जैसे टीम इंडिया ने मैच जीत लिया हो। जबकि, सच्चाई यही है कि यह जश्न सिर्फ इसलिए था क्योंकि टीम इंडिया फॉलोऑन से बचने में सफल हो गई थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैन्स ने भारतीय टीम की जमकर आलोचना की है और खासतौर पर कोहली और गंभीर को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया है।
फॉलोऑन से बचा भारत
दरअसल, टीम इंडिया अपना 9वां विकेट 213 रन के स्कोर पर खो चुकी थी। फॉलोऑन से बचने के लिए अब महज 33 रन की जरूरत थी। जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कंगारू गेंदबाजों का सामना किया। दोनों ने एक-एक रन जोड़ते हुए टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचा लिया। आकाशदीप के बल्ले से चौका निकलते ही भारतीय ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल हो गया, मानो कोई ऐतिहासिक जीत हासिल हो गई हो।
फैन्स की नाराजगी
इस जश्न पर फैन्स काफी नाराज हुए हैं और टीम इंडिया को खरी-खोटी सुना रहे हैं। फैन्स का कहना है कि भारतीय टीम फॉलोऑन से बचने के लिए जश्न मना रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। फैन्स का मानना है कि कोहली और गंभीर को इस तरह का जश्न मनाने से पहले टीम के प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए था।
गाबा टेस्ट की ओर बढ़ रहा ड्रॉ
आकाशदीप और बुमराह ने 10वें विकेट के लिए 39 रन की अटूट साझेदारी जमाकर टीम इंडिया को 252 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया है। अब मैच में सिर्फ एक दिन का खेल बाकी है। अगर भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज पांचवें दिन औसत दर्जे का प्रदर्शन भी करते हैं तो गाबा टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ जाएगा। हालांकि, पांचवें दिन बारिश का भी अंदेशा है, जो टीम इंडिया की मदद कर सकता है। मैच के आखिरी दिन 56 प्रतिशत बारिश की संभावना है।
यह तीनों दोस्त जितना हंस रहे हैं, अगर ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज में इन तीनों ने थोड़ा भी अच्छा किया होता तो आज हर एक फैन भी इनकी तरह ही हंस रहा होता...
— MOHIT PATEL (@Mohit_patel2) December 17, 2024
Rohit and kohli #Gambhir #akashdeep #indiedev #INDVsAUS #ViratKohli #earthquake #murnalthakur #OneNationOneElectionBill pic.twitter.com/FZXJJudK32
सैटेलाइट स्पेक्ट्रम नीलामी क्यों नहीं हो सकती? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयराम रमेश को सिखाया; 2G घोटाले पर भी लगाई लताड़
NOIDA CEO ने कर्मचारियों को दी अनूठी सजा: खड़े होकर काम करवाया
टोट बैग पॉलिटिक्स: बांग्लादेश बैग के साथ संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी
आपके बाप का क्या दिया..? कुत्तों को दूध पिलाने से मना करने पर लड़की ने बुजुर्ग से की बदतमीजी
टेस्ट में हवा हुए रोहित शर्मा के दिन! कप्तानी छोड़िए टीम में जगह बचाना हुआ मुश्किल
रोहित शर्मा: क्या टेस्ट से संन्यास लेने वाले हैं कप्तान रोहित? खुद दिया हिंट
लड़की चीखती रही...गूंडे करते रहे सड़क पर पिटाई
पाकिस्तान ने की प्रियंका के फिलिस्तीन बैग की तारीफ
KL Rahul: जिसकी हुई सबसे ज्यादा आलोचना, उसी ने बचाई टीम इंडिया की लाज, बन गया भारत का संकटमोचक
16 छक्के, 207 रन: शिखर धवन ने तूफानी शतक जड़ा, अफगानी बल्लेबाज के साथ रचा कमाल