न्यूज़ीलैंड की जीत के साथ ही टेस्ट करियर से विदा हुए टिम साउदी
न्यूजीलैंड ने सीरीज़ के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 423 रनों से हरा दिया। सीरीज़ के पहले दो मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए थे। इस टेस्ट मैच के साथ ही टिम साउदी ने अपने टेस्ट करियर का अंत कर दिया।
न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं साउदी
टिम साउदी की गिनती न्यूज़ीलैंड के महान गेंदबाजों में होती है। उन्होंने 2008 में न्यूज़ीलैंड के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था। साउदी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 391 विकेट हासिल किए हैं। वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे रिचर्ड हैडली (431 विकेट) हैं।
न्यूज़ीलैंड के लिए कप्तानी का भी संभाला ज़िम्मा
टिम साउदी न्यूज़ीलैंड की टीम के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं। उन्होंने कीवी टीम के लिए 14 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 6 में जीत हासिल की है और 6 हारे हैं। दो मैच ड्रॉ रहे हैं। वह उस न्यूज़ीलैंड की टीम का हिस्सा रहे हैं, जिसने भारत में ऐतिहासिक 3-0 से सीरीज़ जीती थी।
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले खिलाड़ी
टिम साउदी न्यूज़ीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उनके नाम पर 716 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने टेस्ट में 391 विकेट, वनडे में 221 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 164 विकेट हासिल किए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 98 छक्कों की उपलब्धि
गेंदबाजी के अलावा साउदी ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से भी प्रभावित किया है। उन्होंने 107 टेस्ट मैचों में 2245 रन बनाए हैं। जिसमें 7 अर्धशतक शामिल रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पर 98 छक्के दर्ज हैं। वह संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी हैं।
🇳🇿 391 wickets
— ICC (@ICC) December 17, 2024
🏏 98 sixes with bat in hand
🏆 #WTC21 winner
Tim Southee s prolific Test career comes to a close 👏 pic.twitter.com/FxgCuAoKSV
1971 की वो सरेंडर वाली तस्वीर कहां गई?
भगवान अब तेरा ही सहारा , पृथ्वी शॉ को टीम में नहीं मिली जगह, बयां किया अपना दर्द
NOIDA CEO ने कर्मचारियों को दी अनूठी सजा: खड़े होकर काम करवाया
महाराष्ट्र सरकार में छगन भुजबल को मंत्री न बनाने पर उद्धव ठाकरे ने महायुति में टूट के संकेत दिए
कप्तान Vs कप्तान की लड़ाई में हारे रोहित शर्मा, अब तो कंट्रोल से बाहर हुए हालात!
आपके बाप का क्या दिया..? कुत्तों को दूध पिलाने से मना करने पर लड़की ने बुजुर्ग से की बदतमीजी
सेना मुख्यालय से क्यों हटाई गई 1971 की विक्ट्री पेंटिंग?
सीरिया में सामने आया सबसे बड़ा नरसंहार, सामूहिक कब्र में मिले 1 लाख शव!
हम यूपी के नौजवानों को इजरायल भेज रहे हैं...
किस बात का इतना जश्न कोहली-गंभीर? सिर्फ फॉलोऑन बचाकर झूमने लगा ड्रेसिंग रूम, फैन्स ने लगाई लताड़