एलान हुआ, शूटिंग तक शुरू हुई लेकिन ठंडे बस्ते में गईं ये फिल्में
किसी नई फिल्म का जितना इंतजार दर्शकों को होता है, उतने ही उत्साह और बेकरारी से निर्माता-निर्देशक और सितारे भी अपनी फिल्म पर काम शुरू करते हैं। हर साल नई-नई फिल्मों का एलान होता है, जिनकी खबरें दर्शकों तक पहुंचती हैं। मगर, ऐसी भी फिल्मों की लंबी फेहरिस्त है, जिनका एलान तो हुआ, लेकिन आज तक रिलीज नहीं हो पाईं। आइए, डालते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों पर एक नजर...
देवा (1987)
80 और 90 के दशक में ऐसी कई फिल्में रहीं, जिनकी घोषणा हुई लेकिन वे रिलीज नहीं हो पाईं। वैसे तो बात देवा फिल्म की करें, तो सुभाष घई ने 1987 में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर एक फिल्म बनानी शुरू की थी। फिल्म का नाम देवा था। अमिताभ फिल्म में डाकू का किरदार निभा रहे थे। फिल्म के सेट से तस्वीरें भी वायरल हुईं, लेकिन फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई। कहा जाता है कि सुभाष घई और अमिताभ बच्चन के बीच रचनात्मक मतभेदों के चलते फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी थी। फिर कभी इस पर काम नहीं शुरू हो पाया।
टाइम मशीन (1992)
आमिर खान की भी एक साइंस फिक्शन फिल्म का एलान 1992 में साल हुआ था। इसका नाम था टाइम मशीन । शेखर कपूर फिल्म का निर्देशन कर रहे थे। फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा पूरा हो चुका था। लेकिन फिर फिल्म अटक गई। बताया गया कि आर्थिक कारणों की वजह से ये फिल्म नहीं बन पाई। उस वक्त कहा गया था कि पैसे आने के बाद इस पर काम शुरू होगा। लेकिन अब तक फिल्म ठंडे बस्ते में ही है।
परिणाम (1993)
दिव्या भारती और अक्षय कुमार की फिल्म परिणाम भी वो फिल्म थी, जिसके बनने से पहले ही रुक गई। दिव्या भारती के आकस्मिक निधन के बाद फिल्म अधूरी ही रह गई। फिर इस फिल्म पर काम नहीं हो पाया। ये बॉलीवुड इतिहास का दर्दनाक पहलू है।
शूबाइट (2007)
अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म शूबाइट की शूटिंग पूरी हो चुकी थी, लेकिन फिल्म पर अधिकार को लेकर कानूनी लड़ाई की वजह से ये फिल्म अटकी हुई है। पिंक , विकी डोनर और पीकू जैसी फिल्मों को बनाने वाले शूजीत सरकार की बतौर डायरेक्टर ये दूसरी फिल्म थी। इस फिल्म का इंतजार भारतीय दर्शकों को ही नहीं, इस्राइल में बैठे दर्शकों को भी है। कुछ दिनों पहले इस्राइल के कमांडो मोजेज सपीर ने ट्विटर पर फिल्म को रिलीज करने की गुजारिश की थी। उन्होंने लिखा, अमिताभ बच्चन, हम चाहते हैं कि ये फिल्म रिलीज हो। यूटीवी फिल्म्स, प्लीज कुछ करो। मुझे यकीन है कि एक कोशिश से ऐसा हो सकता है। बिग बी ने भी उनसे सहमति जताते हुए लिखा था, हां.. यूटीवी व डिज्नी, अपनी अंदरूनी चर्चा, मसले और निजी नजरियों को किनारे कर दीजिए और शूजीत सरकार की कड़ी मेहनत और प्यार की परिणाम इस फिल्म को एक मौका दीजिए। फिल्म का क्या होगा, कुछ पता नहीं पर इंतजार अभी भी जारी है।
दोस्ताना 2
कार्तिक आर्यन, जान्हवी कपूर और लक्ष्य की फिल्म दोस्ताना 2 की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी और रिपोर्ट्स के मुताबिक, 35 दिनों तक फिल्म की शूटिंग भी हुई। लेकिन फिर ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई, जिसका आज तक कुछ ठिकाना नहीं है। कार्तिक और करण जौहर के बीच अनबन की वजह से फिल्म की शूटिंग रुकी। बीते दिनों एक मीडिया इंटरव्यू में जान्हवी कपूर से इस फिल्म को लेकर सवाल किया गया, लेकिन वे भी कोई ठोस वजह नहीं बता सकीं।
तख्त
करण जौहर ने ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म तख्त को भी व्यापक स्तर पर बनाने का एलान किया था। इसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर सहित कई बड़े कलाकारों के नाम लेने की बात कही गई। लेकिन कुछ कारणों से ये फिल्म अटक गई। इस फिल्म का पोस्टर भी सामने आ चुका था। साल 2021 में फिल्म कम्पैनियन के साथ इंटरव्यू में करण जौहर ने इस फिल्म को लेकर कहा था, फिल्म तख्त उनके दिल के बेहद करीब है। इसके लिए उन्होंने करीब ढाई साल की तैयारी की थी। वे अप्रैल में इसकी शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन फिर मार्च में कोविड ने दस्तक दे दी। इसे व्यापक स्तर पर शूट किया जाना था और हजारों लोगों की जरूरत सेट पर पड़ती। फिलहाल आज तक भी इस पर कोई नया अपडेट सामने नहीं आया है।
द इंटर्न
हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्म द इंटर्न के रीमेक का एलान हुआ था। इसमें दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारकास्ट के तौर पर दिखाई देने वाले थे। लेकिन ऋषि कपूर के निधन के बाद इस फिल्म को रोक दिया गया। इस फिल्म के निर्माता सुनीर खेत्रपाल ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि यह फिल्म अभी भी निर्माणाधीन है। हालांकि, काफी वक्त से इस पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
मुन्नाभाई चले अमेरिका
चर्चित फ्रेंचाइजी मुन्नाभाई की तीसरी किस्त का टीजर जारी किया जा चुका है। इसमें अरशद वारसी और संजय दत्त एक बार फिर से एक साथ परदे पर दिखने वाले थे। लेकिन फिर ये फिल्म भी अटक गई। हालाँकि, राजकुमार हिरानी ने संकेत दिया है कि भविष्य में ये फिल्म आ सकती है। साल 2023 में एक इंटरव्यू में राजकुमार हिरानी ने कहा कि वे इस तीसरी फिल्म को बनाना चाहते हैं लेकिन सही स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं।
इंशाल्लाह
संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाल्लाह भी उन फिल्मों में शामिल है जो घोषणा के बाद फंस गई। इसमें आलिया भट्ट और सलमान खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले थे। लेकिन कुछ विवादों के बाद फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। इस फिल्म को लेकर आलिया ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि संजय लीला भंसाली कभी ना कभी इंशाल्लाह जरूर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खूबसूरत लव स्टोरी है।
गोरखा
अक्षय कुमार ने साल 2021 में फिल्म गोरखा का ऐलान किया था। ये फिल्म 1971 के युद्ध के नायक मेजर जनरल इयान कार्डोजी पर आधारित थी। फिल्म का निर्देशन संजय पूर्ण सिंह करने वाले थे। इसे आनंद एल राय प्रोड्यूस कर रहे थे। लेकिन ये फिल्म भी अटक गई। आनंद एल राय ने मीडिया से बातचीत में कहा, तकनीकी कारणों से फिल्म रुक गई है। ऐसी अफवाहें भी आईं कि अक्षय कुमार ने फिल्म छोड़ दी है। लेकिन आनंद एल राय ने ऐसी खबरों को खारिज कर दिया।
पानी और चंदा मामा दूर के
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म पानी भी उन फिल्मों
What about this film?
— Moses Sapir (@MosesSapir) December 6, 2019
Do something UTV … Please @SrBachchan pic.twitter.com/5NEeqne5dE
IND बनाम ऑस्ट्रेलिया: ब्रिसबेन टेस्ट में विराट कोहली 3 रन पर आउट, सोशल मीडिया पर लगे ट्रोल
श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, बने आईपीएल और SMAT जीतने वाले पहले कप्तान
200KM तूफानी हवाओं की रफ्तार, भारी बारिश-बाढ़; फ्रांस में 90 साल बाद आई भयंकर आपदा से कितनी तबाही?
बेबी जॉन: वरुण धवन ने सलमान खान के कैमियो पर तोड़ी चुप्पी
ईशा गुहा की नस्लवादी टिप्पणी पर बवाल, जसप्रीत बुमराह को कहा प्राइमेट
साल के सबसे मजेदार टीचर-छात्र वीडियोज: आखिरी वाला छूटेगा नहीं हंसी!
पुष्पा 2 प्रीमियर भगदड़ में घायल लड़के के लिए चिंतित हैं अल्लू अर्जुन
जब प्रकृति ने बरपाया कहर, पलभर में सबकुछ तबाह, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर
रिचर्डसन की गेंद से टूटा स्टोइनिस का बल्ला, देखें वीडियो
ज़ाकिर हुसैन: आगरा की फिज़ा में आज भी बची हुई है ताज से टकरा कर लौटी उस्ताद के तबले की थाप की गूँज