संभल में मिला पूरा शिव परिवार... CM योगी बोले- बाबरनामा भी कहता है मंदिर तोड़ ढांचा खड़ा हुआ
News Image

मंदिर की खुदाई में मिलीं पार्वती, लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां

संभल में 14 दिसंबर को खुलवाए गए मंदिर के पास कुएं की खुदाई में तीन खंडित मूर्तियां मिली हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुएं की खुदाई के दौरान करीब 15 से 20 फीट पर खंडित हो चुकी ये मूर्तियां निकली हैं, जिनकी लंबाई करीब 7 से 8 इंच हैं। बताया जा रहा है कि ये मूर्ति माता पार्वती, मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की हैं। इससे पहले मंदिर में शिवलिंग और भगवान हनुमान और भगवान कार्तिकेय की मूर्ति के अलावा नंदी की प्रतिमा मिली थी।

CM योगी की टिप्पणी - बाबरनामा भी कहता है मंदिर तोड़ ढांचा खड़ा हुआ

उधर, उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सत्य को बहुत देर तक कोई छुपा नहीं सकता। उसी सत्य के बारे में कहा जा रहा है। ये तो बाबरनामा भी कहता है कि मंदिर तोड़कर ढांचा खड़ा हुआ।

46 साल बाद मंदिर खोला गया

श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) को 14 दिसंबर को पुनः खोल दिया गया था, जब अधिकारियों ने कहा था कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उन्हें यह ढांचा मिला था। मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति और शिवलिंग स्थापित था। यह 1978 से बंद था, जिसे 46 साल बाद खोला गया है। मंदिर के पास एक कुआं भी है, जिसे अधिकारियों ने फिर से खोलने की योजना बनाई थी।

जय श्री राम कैसे हो सकता है सांप्रदायिक?

संभल घटना का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हर व्यक्ति जानता है अदालत के आदेश के बाद सर्वे का कार्य हो रहा था। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि, पता नहीं आप कैसे हैं, आपके पूर्वज भी हो सकते हैं....और पश्चिम उत्तर प्रदेश में सामान्य बातचीत में भी राम-राम बोलते हैं तो जय श्री राम कैसे सांप्रदायिक संबोधन हो गया। हम लोग जपते, मिलते हैं तो राम-राम का संबोधन होता है। अंतिम यात्रा में भी हम राम नाम सत्य है बोलते हैं।

मंदिर के ऊपर लिखा गया संभलेश्वर महादेव मंदिर

संभल में 14 दिसंबर को खुलवाए गए मंदिर के ऊपर आज मंदिर का नाम लिखा गया है। मंदिर के ऊपर संभलेश्वर महादेव मंदिर लिखा गया है। ये मंदिर स्थानीय समुदाय के लिए आस्था केंद्र है। मंदिर को 14 दिसंबर को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान फिर से खुलवाया था। उस वक्त ये मंदिर बिखरा हुआ था। मंदिर के आसपास का इलाका अतिक्रमण से घिरा हुआ था। प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए अतिक्रमण हटाया और मंदिर के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए।

मंदिर में दशकों बाद किया गया रुद्राभिषेक

संभल के दीपा सराय में 46 साल से बंद मिले शिव मंदिर में सोमवार को तीसरे दिन भगवान शिव का जलाभिषेक कर आरती की गई। इसके बाद हनुमान जी की आरती भी की गई। वही मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटना भी शुरू हो गई है। मंदिर अब अपने पुराने स्वरूप में दिखाई देने लगा है और यहां पूजा पाठ शुरू किया गया है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

दुल्हन को लेकर दूल्हे ने किया हैरान कर देने वाला स्टंट

Story 1

गौतम गंभीर का रौद्र रूप: ड्रेसिंग रूम में बल्ला थामे आए नजर

Story 1

उस्ताद जाकिर हुसैन की अलविदा यात्रा: जानें उनकी संपत्ति और पुरस्कारों की गाथा

Story 1

गंभीर हालातों में ब्रिटिश नौसेना: सिर्फ 2 विध्वंसक पर टिका आज का बेड़ा

Story 1

दिल जीतने वाला नजारा: छोटे बच्चे की तरह जिद करने लगा हाथी, मालिक के जाने से रोका

Story 1

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, एशिया कप खिताब पर किया कब्जा

Story 1

IND बनाम AUS: स्टार्क ने फिर जायसवाल को झटका दिया, जानिए कैसे लिया विकेट

Story 1

पाकिस्तान का पर्दाफाश कर गिलेस्पी ने दिया इस्तीफा

Story 1

चोंच से दांत उखाड़ने वाला तोता!

Story 1

कांग्रेस नई मुस्लिम लीग है