उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन
संगीत की दुनिया में अपनी तबले की गूंज से एक खास पहचान बनाने वाले उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं हैं। 73 साल की उम्र में उन्होंने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में अंतिम सांस ली। उस्ताद को आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें ब्लड प्रेशर और फेफड़ों में फाइब्रोसिस की समस्या का सामना करना पड़ रहा था।
उस्ताद जाकिर हुसैन के बारे में
उस्ताद जाकिर हुसैन, महान तबला वादक उस्ताद अल्ला रक्खा खां के पुत्र थे। उन्होंने अपने पिता से ही तबले की शिक्षा ली थी। उनकी संगीत यात्रा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि केवल 11 साल की उम्र में उन्होंने अमेरिका में अपना पहला कॉन्सर्ट दिया था। लगभग 62 वर्षों तक उनका और तबले का रिश्ता कायम रहा।
पुरस्कार और सम्मान
अपनी तबले वादन शैली के जरिए न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले जाकिर हुसैन को उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया।
ग्रैमी पुरस्कार
उस्ताद हुसैन ने अपने संगीत के प्रति समर्पण के लिए पांच ग्रैमी पुरस्कार जीते। इनमें से तीन पुरस्कार उन्हें 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में मिले।
फिल्में और संगीत रचना
अपने संगीत सफर के दौरान, जाकिर हुसैन ने 12 फिल्मों में संगीत रचना और प्रदर्शन भी किया। उनकी रचनाओं ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
संपत्ति
उस्ताद जाकिर हुसैन की नेट वर्थ के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन अनुमान लगाया जाता है कि उनकी संपत्ति 8-10 करोड़ रुपये के बीच है। कॉन्सर्ट के लिए वह 5-10 लाख रुपये तक चार्ज करते थे।
Zakir Hussain, 73, has died in San Francisco hospital, his family confirms.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2024
READ: https://t.co/5NZ5BWnSQN
(File Photo) #ZakirHussain pic.twitter.com/kpw5D0wHg9
गांधी परिवार ही मेरा करियर बनाने और बिगाड़ने वाला है : मणिशंकर अय्यर ने Gandhi परिवार के खोले राज
राजस्थान में पहली बार हवाई जहाज से अंगों को भेजा गया
टॉप 10 वायरल मीम्स ऑफ ईयर 2024: बदो-बदी से लेकर चीन टपाक डम-डम , ये हैं साल 2024 के सबसे वायरल मीम्स, आपने देखा है या नहीं?
ईशा गुहा की नस्लवादी टिप्पणी पर बवाल, जसप्रीत बुमराह को कहा प्राइमेट
इंद्र देव ने ऐसा क्या किया? जिससे बीच मैदान में टूट गया मिचेल स्टार्क का दिल, VIDEO
कपिल शर्मा के मज़ाक पर एटली ने दिया बढ़िया जवाब
बरेली वायरल वीडियो: जान जोखिम में डालकर रील बनाने के चक्कर में महिला ने मचाया हंगामा
बिहार शिक्षक भर्ती से जुड़ी अहम खबर: BPSC काउंसलिंग 3.0 स्थगित, नया शेड्यूल जारी
मुंबई ने जीता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खिताब
46 वर्षों के बाद संभल में मंदिर खुला, पुलिसकर्मियों ने साफ किया शिवलिंग