सर्वकालिक टेस्ट शतकों में शीर्ष सात में पहुंचे
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वर्ष के अंत में भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया।
एलिस्टर कुक के शतकों की बराबरी
स्मिथ ने 101 रन की पारी खेलकर अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक पूरा किया, जिसमें उनका नाम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के सर्वकालिक 33 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गया।
जो रूट की बराबरी
स्मिथ ने भारत के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में जो रूट की बराबरी कर ली, जिन दोनों के नाम अब 10 शतक हो गए हैं। भारत के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, विवियन रिचर्ड्स और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग दूसरे स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक शतक
स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में स्टीव वॉ को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। उनके नाम अब 33 टेस्ट शतक हो गए हैं, जबकि वॉ ने 168 टेस्ट में 32 शतक लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है, जिनके नाम 41 शतक हैं।
सर्वकालिक टेस्ट शतकों में शीर्ष सात में शामिल
स्मिथ अब कुक और न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन की बराबरी के साथ सर्वकालिक टेस्ट शतकों में संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इन तीनों के नाम 33 टेस्ट शतक दर्ज हैं।
25 पारियों के बाद शतक
स्मिथ ने पिछले 25 पारियों में अपना यह पहला टेस्ट शतक लगाया है। उनका पिछला टेस्ट शतक जून 2023 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ आया था। यह स्मिथ के लिए रेड-बॉल क्रिकेट में दो शतकों के बीच का सबसे लंबा ब्रेक है।
गाबा में चौथा शतक
स्मिथ ने ब्रिस्बेन में अपना चौथा टेस्ट शतक जड़कर मैथ्यू हेडन और पोंटिंग की बराबरी की है। अब केवल ग्रेग चैपल और माइकल क्लार्क ही इस मैदान पर 5 टेस्ट शतक दर्ज करने में उनसे आगे हैं।
An amazing moment for Steve Smith as he brings up his 33rd Test hundred! #AUSvIND pic.twitter.com/qv5LBYktZb
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2024
दिल्ली बीजेपी को चुनाव से पहले बड़ा झटका, दिग्गज नेता रमेश पहलवान ने पत्नी समेत थामा झाड़ू
मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी, इंग्लैंड की लंका लगाने वाले खिलाड़ी करेंगे टीम का साथ
पहली बार गोल्डन डक के शिकार बने टेस्ट नंबर-1 बल्लेबाज हैरी ब्रूक
46 साल बाद गूंजी घंटा-घड़ियाल की आवाजें
आगरा के ढाबे पर खाना खाते समय शख्स की अचानक मौत
हेड-स्मिथ की जोड़ी ने फिर दिखाया दम, भारत के खिलाफ टेस्ट में दूसरी बार जड़ा 200+ रनों का पार्टनरशिप
झुकेगा नहीं साला...दिलजीत दोसांझ ने लाइव कॉन्सर्ट में दी चेतावनी
जेलेंस्की ने बताया रूस से निपटने का तरीका
वन नेशन, वन इलेक्शन का बसपा ने किया समर्थन, मायावती ने कांग्रेस-बीजेपी को संविधान पर घेरा
आप ने जारी की उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट