समस्तीपुर, बिहार: रोजाना लाखों लोग ट्रेनों से सफर करते हैं। कई बार ऐसे लोग भी ट्रेन में सफर करते हैं जिनके पास टिकट नहीं होता। ऐसे में इन लोगों से जब टीसी टिकट मांगता है तो ये उस पर ही रौब झाड़ने लगते हैं। ऐसी ही एक घटना बिहार के समस्तीपुर से सामने आई है।
बताया जा रहा है कि बिना टिकट यात्री सेकंड एसी में सफर कर रहा था। जब टीसी ने उससे टिकट मांगा तो ये यात्री टीसी पर ही रौब जमाने लगा। टीसी आता है तो यात्री कहता है कि, ये यात्री कह रहे हैं कि मुझे नहीं बैठाएंगे। बक्सर तक जाना है। इस पर टीसी कहता है कि, कौन सा टिकट है? तो ये यात्री कहता है, कुछ नहीं है। इसके बाद टीसी उस पर नाराज होते हुए कहता है कि, अगर टिकट नहीं है तो इतनी धौंस क्यों दे रहे हैं।
इसके बाद टीसी से ये बिना टिकट यात्री कहता है, मैं डीआरएम का भतीजा हूं। बात कराएं आपकी। तो टीसी कहता है, हां कराओ बात। इसके बाद भी ये यात्री टीसी से विवाद करते हुए दिखाई देता है और कहता है कि बक्सर तक जाना है। उसके बाद बात करेंगे।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। कई वीडियो ट्रेन में सामने आते हैं। पिछले दिनों एक महिला जो वकील का कोट पहने हुए होती है, वो बिना टिकट एसी में सफर कर रही होती है और जब टीसी टिकट मांगता है तो उसके साथ काफी बदतमीजी करती है और उसके साथ हाथापाई भी करती है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हुआ था।
*Kalesh b/w a Passenger and TTE over that passenger was travelling without Reservation, Samastipur Bihar
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 14, 2024
pic.twitter.com/LegQu2mAET
कपिल शर्मा के मज़ाक पर एटली ने दिया बढ़िया जवाब
IND vs AUS: बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी ने हेड को फँसाया, पंत ने दिखाई कमाल
OYO में पत्नी को गैर-पुरुष के साथ पकड़ा गया
दिल्ली बीजेपी को चुनाव से पहले बड़ा झटका, दिग्गज नेता रमेश पहलवान ने पत्नी समेत थामा झाड़ू
पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा का निधन
राज्यसभा और लोकसभा सांसदों की टक्कर, क्रिकेट मैच में कौन जीता?
आंधी में तबाही: काला सागर में डूबे रूस के दो तेल से भरे जहाज, क्या यूक्रेन का हाथ?
संभल में 46 साल पुराना मंदिर मिला, CM योगी ने किया सवाल
नहीं रहे मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन, 73 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
शतक के सातवें आसमान पर स्मिथ