मोहम्मद सिराज ने मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगह छाए रहते हैं। एडिलेड टेस्ट में ट्रैविस हेड से भिड़ने के बाद वह भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में चर्चा के केंद्र में हैं। दोनों पर आईसीसी ने जुर्माना भी लगाया था। इसके बावजूद सिराज ने अपनी आक्रामकता कम नहीं की है। वह ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन भी मैदान पर छाए रहे।
ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के मजेदार वाकया देखने को मिला। सिराज ने अपना ओवर पूरा करने के बाद मार्नस लाबुशेन की तरफ कदम बढ़ाया और क्लासिक बेल स्विच ट्रिक का इस्तेमाल किया। यह कदम लाबुशेन को पसंद नहीं आया। उन्होंने सिराज से पूछताछ करने की कोशिश की। भारतीय खिलाड़ी ने उनकी बात नहीं मानी और अपनी फील्डिंग पोजीशन पर लौटने से पहले बेल्स को बदल दिया।
इस बीच लाबुशेन ने बेल्स को उसकी पहले जैसी स्थिति में वापस कर दिया, लेकिन सिराज का टोटका काम कर चुका था। अगले ओवर में नीतीश रेड्डी की गेंद पर लाबुशेन आउट हो गए। गेंद उनके बाहरी किनारे से टकराकर स्लिप में विराट कोहली के हाथों में चली गई। सिराज की हरकतों से लाबुशेन परेशान हो चुके थे और उनका ध्यान भंग हो गया था। इसका फायदा नीतीश रेड्डी को मिला और उन्होंने लाबुशेन को आउट कर दिया।
लाबुशेन के लिए यह सीरीज अब तक अच्छी नहीं रही है। वह सिर्फ एक बार 50 रन का आंकड़ा पार कर पाए हैं। वह पर्थ टेस्ट में 2 और 3 रन के स्कोर पर आउट हुए थे। उसके बाद एडिलेड में उन्होंने 64 रन बनाए थे। अब एक बार फिर से फेल हो गए। सिराज की बात करें तो उन्होंने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे। एडिलेड में उन्हें पहली पारी में 4 सफलता मिली थी। ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में 15.2 ओवर की गेंदबाजी तक उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली।
How good is this exchange between Siraj and Labuschange? #AUSvIND pic.twitter.com/GSv1XSrMHn
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2024
गाबा टेस्ट में टीम इंडिया को चीयर करने पहुंचीं सारा तेंदुलकर
पहली बार गोल्डन डक के शिकार बने टेस्ट नंबर-1 बल्लेबाज हैरी ब्रूक
इतिहास रचा! गाबा में छलका ऋषभ पंत का पसीना, धोनी और द्रविड़ की लिस्ट में हुए शामिल
भारत के संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं , संसद में राहुल गांधी के बयान से मची खलबली
पाकिस्तान में धूमधाम से मनाई गई शोमैन की जयंती, पुश्तैनी हवेली में जुटे प्रशंसक
इंदिरा गांधी की चिट्ठी का खुलासाः सावरकर की प्रशंसा ने उड़ाए सांसदों के होश
मुझे कुछ करना है...
प्रधानमंत्री का भाषण उबाऊ था, उनके 11 संकल्प खोखले और महज जुमले: विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया
संभल में 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला
जब हाथी के ऊपर रखा गया पवित्र संविधान, नरेंद्र मोदी चले पैदल