प्रधानमंत्री का भाषण उबाऊ था, उनके 11 संकल्प खोखले और महज जुमले: विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया
News Image

प्रधानमंत्री का संसद भाषण हुआ खारिज

लोकसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 2 घंटे का भाषण दिया। कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष ने इसे बेहद उबाऊ भाषण बताया है।

प्रियंका गांधी बोलीं- प्रधानमंत्री उबाऊ, संकल्प खोखले

कांग्रेस महासचिव और वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, यदि भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री की बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति है तो अडाणी के मामले पर चर्चा करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानममंत्री का भाषण उबाऊ था। उन्होंने कहा, दशकों बाद ऐसा लगा कि गणित के डबल पीरियड में बैठे हैं। नड्डा जी हाथ मल रहे थे और जब मोदी जी ने उनकी ओर देखा तो वह अचानक ऐक्टिंग करने लग गए कि मैं सुन रहा हूं। अमित शाह जी भी अपना सिर छू रहे थे। पीयूष गोयल जी लग रहे थे कि सोने वाले हैं।

अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री के संकल्पों को बताया जुमले

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री के भाषण और संकल्पों को जुमलों का नाम दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के हर संकल्प हर वादे सिर्फ और जुमले हैं। उन्होंने कहा कि 15 लाख रुपए के वादे से लेकर हर साल एक करोड़ नौकरियां देने तक और बाकी वादे सिर्फ जुमले ही साबित हुए हैं।

सौगत रॉय ने कहा- प्रधानमंत्री ने विपक्ष की आलोचनाओं का जवाब नहीं दिया

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने भी प्रधानमंत्री के भाषण पर प्रतिक्रिया में कहा कि वे सिर्फ अपनी ही बात बोलते रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आक्रामक मुद्रा में तो थे लेकिन उन्होंने न तो विपक्ष द्वारा की जा रही आलोचनाओं का जवाब दिया और न ही महिलाओं पर अत्याचार या दंगों की बात की।

इकरा हसन ने कहा- प्रधानमंत्री आम मुद्दों से किनारा करते हैं

समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने भी प्रधानमंत्री के भाणण पर प्रतिक्रिया में कहा कि उन्होंने दावे तो बहुत से किए लेकिन अपनी उपलब्धियां नहीं गिना पाए। उन्होंने कहा कि, मैं इस बात से निराश हूं कि प्रधानमंत्री ने संभल का जिक्र नहीं किया, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बात नहीं की, अल्पसंख्यकों को अधिकारों की बात नहीं और न ही मणिपुर पर कुछ बोले। उन्होंने कहा कि वे आम लोगों को असली मुद्दों से किनारा कर गए।

कांग्रेस नेता ने कहा- प्रधानमंत्री को महान व्यक्तियों की आलोचना से बचना चाहिए

इस दौरान कांग्रेस के अन्य सांसद डॉ शकील अहमद खान ने कहा कि, भाषा, व्यवहार और शालीनता बेहद प्रभावशाली होती हैं। लेकिन आज की राजनीति में इनका महत्व खत्म होता जा रहा है। प्रधानमंत्री को इन शब्दों की परवाह ही नहीं है....जब वह महान व्यक्तियों की आलोचना करते हैं, तो वे सारी शालीनता ताक पर रख देते हैं। जवाहर लाल नेहरू ने इस देश के लिए और स्वतंत्रता के लिए महान योगदान दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री को यह याद नहीं रहता।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

कांग्रेस के माथे का पाप कभी धुलने वाला नहीं

Story 1

कांग्रेस को आरक्षण पर कड़ा आईना दिखाया शांभवी चौधरी ने

Story 1

जेल से रिहा अल्लू अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, पुष्पा 2 एक्टर ने कही ये बड़ी बात

Story 1

कोलकाता में फिर सड़कों पर उतरे डॉक्टर, संदीप घोष को जमानत मिलने पर विरोध प्रदर्शन

Story 1

ड्रॉ रहा तीसरा टेस्ट, तो कैसे WTC Final में पहुंच पाएगी टीम इंडिया? समझ लीजिए नया समीकरण

Story 1

एडिलेड की अंधेरी रात का राज: लायन ने खुद उठाया पर्दा

Story 1

शतरंज सम्राट गुकेश के नाम का अर्थ जानते हैं आप? उनकी मां ने जो बताया वो सुनकर तो दिल में रोमांच ही आ जाएगा

Story 1

बिग बॉस में प्यार का ड्रामा: चुम और करणवीर का उड़ाया होश

Story 1

मध्य प्रदेश के 60 लाख छात्रों को स्कॉलरशिप से जोड़ा गया

Story 1

कांग्रेस को धर्मनिरपेक्षता की हवा निकाली, आरक्षण का विरोध करते थे नेहरू, इंदिरा और राजीव: युवा दलित सांसद