उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 46 साल बाद बंद पड़ा शिव मंदिर आखिरकार प्रशासन की पहल से खुल गया। रविवार (15 दिसंबर 2024) सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना और आरती की गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही।
मंदिर का अतिक्रमण हटाया गया
मुस्लिम बहुल इलाके खग्गू सराय में स्थित इस मंदिर को 1978 के दंगों के बाद हिंदू परिवारों के पलायन के चलते बंद कर दिया गया था। शनिवार (14 दिसंबर 2024) को संभल प्रशासन और पुलिस ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया, जिसके दौरान यह बंद मंदिर सामने आया। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी ने अपनी निगरानी में मंदिर के ताले खुलवाए। मंदिर की सफाई कराई गई और परिसर में बिजली व सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए।
46 साल बाद मंदिर में भजन
रविवार (15 दिसंबर 2024) को बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुँचे और पूजा-अर्चना की। विधि-विधान के साथ पूजा और आरती संपन्न हुई। प्रशासन ने मंदिर परिसर की देखभाल के लिए नियमित इंतजाम करने का आश्वासन दिया है।
दंगे के बाद से बंद था मंदिर
1978 में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान इस इलाके में रहने वाले हिंदू परिवारों ने अपने घर बेचकर पलायन कर लिया था। आखिरी हिंदू परिवार ने 2012 में यहाँ से विदा ली। मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति, शिवलिंग और नंदी विराजमान हैं। सपा सांसद जियाउररहमान बर्क के घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित इस मंदिर को अब प्रशासन ने पुनर्जीवित किया है।
अतिक्रमण हटाए जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई
एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि कुछ लोगों ने मंदिर के पास मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया था। अब इन अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया गया है और कब्जेदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने संभल में पूरे इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया है, जिसके तहत यह मंदिर भी सामने आया था।
#WATCH | Uttar Pradesh: Police security deployed outside the temple in Sambhal that was reopened on 14th December. The temple premises was cleaned and arrangements for electricity were made. CCTV cameras have also been installed here.
— ANI (@ANI) December 15, 2024
Patron of Nagar Hindu Sabha, Vishnu Sharan… pic.twitter.com/adpdOZT8wX
महुआ मोइत्रा की संसद में हाय-प्रोफाइल कविता ने थमा दी कार्यवाही!
राहुल के बयान पर सीएम सलाहकार ने साधा निशाना
संभल: 46 साल बाद खुले हनुमान मंदिर में हुई आरती, श्रद्धालुओं ने की पूजा
काशी की मस्जिद का असली मालिक कौन? यूपी कॉलेज विवाद के बीच जानें मस्जिद का इतिहास
जीभ निकालकर चलते बने स्टीव स्मिथ, विकेट लेने पर बुमराह ने दिखाया अंदाज
उत्तर प्रदेश और बिहार में शीतलहर का कहर, 10 जिलों में बारिश का अलर्ट
बेंगलुरु पुलिस का बड़ा एक्शन, अतुल सुभाष सुसाइड केस में पत्नी निकिता समेत 3 गिरफ्तार
आगरा के ढाबे पर खाना खाते समय शख्स की अचानक मौत
दिल्ली चुनाव: अरविंद केजरीवाल के सामने संदीप दीक्षित और परवेश वर्मा की चुनौती, पूर्व सीएम के बेटों पर BJP-कांग्रेस का दांव
देखिए: जादू-टोटके से चर्चा में हुए मोहम्मद सिराज!