गाबा के मैदान पर पिछले तीन टेस्ट पारियों में शून्य पर आउट हुए ट्रेविस हेड का बल्ला भारत के विरुद्ध तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर अपने रंग में दिखाई दिया। उन्होंने लगातार तीन पारियों में लगातार शून्य पर आउट होने के सिलसिले को तोड़ा और मात्र 115 गेंदों में शानदार शतक लगाया। इसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ एक और उपलब्धि अपने नाम की। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर हेड ने भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट में 1000 रन भी पूरे कर लिए।
ट्रेविस हेड ने गाबा टेस्ट के दौरान भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे करने का कीर्तिमान बनाया। खास बात यह है कि वे टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। गौरतलब है कि भारत के खिलाफ उनका बल्ला काफी चलता है। इससे पहले भी उन्होंने कई मौकों पर भारतीय टीम को परेशान किया है।
ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ पिछली सात टेस्ट पारियों में तीन बार शतक लगा चुके हैं। गाबा टेस्ट में शतक से पहले उन्होंने टेस्ट में भारत के खिलाफ 90 (163 गेंद), 163 (174 गेंद), 18 (27 गेंद), 11 (13 गेंद), 89 (101 गेंद), 140 (141 गेंद) रन बनाए थे। भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने शतक लगाया था। तब उन्होंने 141 गेंदों पर 140 रन बनाए थे।
ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर भले ही ट्रेविस हेड तीन पारियों में शून्य पर आउट हुए हों, लेकिन इस मैदान पर उन्होंने अपना दूसरा टेस्ट शतक जमाया। इससे पहले उन्होंने गाबा में इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में टेस्ट शतक लगाया था। तब उन्होंने मात्र 85 गेंदों में शतक पूरा किया था। उनकी पारी 148 गेंदों पर 152 रन की रही थी। इसके अलावा ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ टेस्ट में अपना तीसरा शतक भी पूरा किया। इससे पहले उन्होंने एडिलेड में 140 रन और 2023 के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में 174 रन बनाए थे।
HE S DONE IT AGAIN!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2024
Travis Head brings up another hundred ⭐️#AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/10yBuL883X
संभल: अतिक्रमण हटाओ अभियान में पुलिस को मिला मंदिर, 46 साल बाद फिर खुला
सावरकर को सपा का समर्थन! राहुल को दी नसीहत- 100 बार सोचो, फिर बोलो गलत
ऑस्ट्रेलिया में सिराज को सपोर्ट करने उतरे कोहली, दिया जवाबी जवाब
रोहित का गेंदबाजी पहले का फैसला चौंकाने वाला: पार्थिव पटेल
कांग्रेस के माथे का पाप कभी धुलने वाला नहीं
दिल्ली चुनाव: अरविंद केजरीवाल के सामने संदीप दीक्षित और परवेश वर्मा की चुनौती, पूर्व सीएम के बेटों पर BJP-कांग्रेस का दांव
दादर स्टेशन का हनुमान मंदिर अब नहीं तोड़ा जाएगा
सीरिया से लौटे भारतीयों ने सुनाई आपबीती, बताया- सड़कों पर असामाजिक तत्वों से दहशत का माहौल
IND vs AUS: ‘बहुत लड़ाइयां हुई हैं’, हेडन को लेकर जहीर ने कही बड़ी बात, भज्जी ने भी दिया जैक का साथ
महीनों तक रहेगा असर..., बेबी जॉन में सलमान खान के कैमियो पर वरुण धवन ने दिया बड़ा अपडेट