अतुल सुभाष की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी पत्नी निकिता संघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। साथ ही निकिता की मां निशा और भाई अनुराग को प्रयागराज से हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद तीनों को बेंगलुरु कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कोर्ट का आदेश
निकिता की मां और भाई की तलाश पुलिस को तब से थी, जब अतुल सुभाष की मौत हुई थी। निकिता गुरुग्राम में रह रही थीं, जबकि उनकी मां और भाई फरार थे। पुलिस ने गुरुग्राम से निकिता और प्रयागराज से उनके परिवार के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया। अदालत ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
आरोप क्या हैं?
निकिता, उनकी मां और भाई पर 3 करोड़ रुपये की मांग करने का आरोप है। अतुल के बयान के अनुसार, निकिता ने उनसे केस वापस लेने के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की थी। साथ ही, अपने बेटे से मिलने के लिए अतुल से 30 लाख रुपये की मांग की थी। बेंगलुरु पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निकिता, निशा और अनुराग को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि निशा और अनुराग बुधवार देर रात अपना घर छोड़कर फरार हो गए थे।
भाई ने दर्ज कराई FIR
बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष ने सोमवार को अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अतुल ने 1 घंटे से ज्यादा का वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी समेत कई लोगों पर आरोप लगाए थे। इसके अलावा, अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था। अतुल की मौत के बाद उनके भाई विकास कुमार ने उनकी पत्नी निकिता, मां निशा, भाई अनुराग और अंकल सुशील सिंघानिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
#AtulSubhash s wife Nikita Singhania, her mother & brother arrested by Karnataka Police. pic.twitter.com/sTB98N2XTN
— Mr Sinha (@MrSinha_) December 15, 2024
BCCI ने 3 भारतीय खिलाड़ियों को किया सीरीज़ से रिलीज़; विजय हजारे ट्रॉफ़ी में खेलने लौटेंगे
Aly Goni ने किया ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा का पर्दाफ़ाश, कौन है उनकी नज़र में बिग बॉस 18 का विनर?
किसान आंदोलन: समाधान की उम्मीद जगी, डीजीपी-गृह मंत्रालय के निदेशक ने की बातचीत
किसानों और केंद्र के बीच क्या होगी बातचीत? केंद्रीय गृह निदेशक ने डल्लेवाल से की मुलाकात
बांग्लादेश पहुंचे तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति, यूनुस से की मुलाकात
पाकिस्तान में धूमधाम से मनाई गई शोमैन की जयंती, पुश्तैनी हवेली में जुटे प्रशंसक
भतीजा हमार DRM है, ताव काहे दिखा रहे हैं...
मैच का रोमांच बारिश में धुल गया: RSA vs PAK का तीसरा T20I हुआ रद्द
पीएम मोदी का संसद भाषण पर विपक्षी हमला
जज को महाभियोग नोटिस पर भड़के सीएम योगी, कहा सच बोलने वालों को धमकी