जानिए हनुमानजी को प्रसन्न्न करने की विधि और उपाय।
News Image

हनुमानजी भगवान शिव के अवतार हैं। हनुमानजी एक ऐसे देवता हैं जो थोड़ी सी प्रार्थना और पूजा से ही शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। वो अष्ट सिद्धि और नौ निधियों के दाता हैं। अर्थात हनुमानजी को प्रसन्न कर आप धन, संपत्ति, विद्या, स्वास्थ्य, वैभव, संतान सभी कुछ प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए जाने हनुमानजी को कैसे करें प्रसन्न।

हनुमानजी की आराधना की विधि

साम्रगी- एक चैकी, लाल कपड़ा, हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर, रोली, चावल, अगरबत्ती, ताजा बना भोजन, नारियल, गुड़-चना, गंगा जल, पुष्प, फल आदि।

1. सबसे पहले स्नान कर पूजन स्थल को साफ करें और उस पर चैकी बिछायें।

2. चैकी पर लाल कपड़ा अच्छी तरह बिछालें। चैकी के चारे ओर गंगाजल छिड़कें। उसके पश्चात हाथ धोलें।

3. भगवान गणेश से प्रार्थना करें कि वो आपकी इस हनुमान पूजा को सफल बनाएं।

4. अब हनुमान जी का चित्र स्थापित करें और घी का दीपक जलाएं व अगरबत्ती जलायें।

5. हनुमान जी को रोली-अक्षत से तिलक करके उनके समक्ष पुष्प, नारियल और सिंदूर अर्पित करें।

6. इसके पश्चात हनुमान जी को ताजा बना भोजन, शुद्ध जल, चना गुड़, और फल अर्पित करें तथा हनुमान जी से पार्थना करें कि अज्ञानवश जो कुछ भी गलती आपसे हो गई हो उसे क्षमा कर वो आपकी पूजा को स्वीकार करने विराजमान हों।

9. रूद्राक्ष की माला से हनुमान जी के मंत्र ”ऊँ हं हनुमते नमः“ का 108 बार जाप करें।

10. इसके अतिरिक्त आप हनुमानजी के निम्न मंत्र का जाप भी कर सकते हैं।

“ऊँ नमो भगवते आत्र्जनेयाय महाबलाय स्वाहा।”

रामायण की चैपाइयों से कीजिए अपने मनोरथ को पूर्ण

अब आप अपनी प्रार्थना को को हनुमानजी जी को बताते हुए रामायण की अपनी मनोरथ के अनुसार रामायण की निम्न चैपाइयों का जाप कर सकते हैं।

1. हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिएः-

“सुमिरि पवनसुत पावन नामू। अपने बस करि राखे रामू।।”

2. अपनी परेशानी को दूर करने के लिए

”संकट कटे मिटे सब पीरा। जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।।“

3. नौकरी पाने के लिए/व्यापार में वृद्धि के लिए

विश्व भरण पोषण कर जोई। ताकर नाम भरत अस होई।।

4. शिक्षा में सफलता के लिए,

बुद्धिहीन तनु जानि के सुमिरो पवन कुमार।

बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार।।

5. मुकदमे में विजय प्राप्त करने के लिए,

पवन तनय बल पवन समाना, बुद्धि बिबेक बिग्यान निधाना।।

6. रोग दूर करने के लिए,

लाय संजीवन लखन जियाय। श्री रघुवीर हरषि उर लाए।।

7. टोटकों से बचने के लिए,

भूत पिशाच निकट नहीं आवे। महावीर जब नाम सुनावै।।

8. राजपद प्राप्त करने के लिए,

तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हा। राम मिलाय राजपद दीन्हा।।

9.सभी कार्य में सफलता के लिए,

अतुलित बल धामं हेम शैलाभदेहं, दनुज वनकृशानुं ज्ञानिनामग्रण्यम।

सकल गुण निधानं वानराणम धीशं, रघुपति प्रिय भक्तं वातजातं नमामि।।

अपनी इच्छा की पूर्ति के लिए उससे संबंधित चैपाई का 108 बार जाप करें और उसके बाद कम से कम 21 दिन तक यह क्रिया दोहरायें। ऐसा करने से पवनपुत्र प्रसन्न होकर आपको आपकी मनोरथ पूर्ण होने का वरदान देते हैं।

हनुमान जी को चोला चढ़ाकर भी करें प्रसन्न।

क्या है चोला चढ़ाना?

1.हनुमान जी की सिंदूरी प्रतिमा पर सिन्दूर को घी या चमेली के तेल में घोलकर लेप करने को चोला चढ़ाना कहते हैं। हनुमान जी को सिंन्दूर बहुत प्रिय है इसलिए ऐसा करने वाले व्यक्ति से हनुमान जी अत्यंत प्रसन्न होकर उसकी मनोकामना पूर्ण कर देते हैं।

2. मंगलवार को हनुमान जी पर घी का चोला चढ़ता है और शनिवार को चमेली के तेल का चोला चढ़ता है।

3. चोला चढ़ाने के बाद पुजार की उपस्थिति में हनुमान जी की प्रतिमा का श्रृंगार करें। इसके लिए बाज़ार से चांदी की बरक खरीदकर धीरे-धीरे एक-एक करके हनुमान जी की प्रतिमा पर लगाएं।

4. इसके बाद हनुमान जी को गुलाब की माला अर्पित करें और जनेऊ पहनायें तथा बेसन के लड्डुओं का भोग लगायें

5. इसके पश्चात हनुमान जी की आरती उतारें तथा यथा संभव दक्षिणा मदिर में चढ़ायें। हनुमान जी के चरणों के सिन्दूर को अपने मस्तक पर लगायें। इतना कर लेने भर से हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं और जीवन के हर कष्ट को दूर कर देते हैं।

हनुमानजी को हनुमान चालीसा पढ़कर करें प्रसन्न।

1. हनुमान चालीसा गोस्वामी तुलसीदास जी की चमत्कारी रचना है और इसमें 40 छंद होते हैं। इसलिए ही इसे हनुमान चालीसा कहते हैं।

2. इसका प्रत्येक छंद एक मंत्र की भांति कार्य करता है। इसलिए इसका पाठ करने से पहले स्वयं को स्वच्छ रखना अति जरूरी है।

3. हनुमान चालीस का पाठ सुबह-शाम हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष दीपक प्रज्जवलित कर करें।

4. इसके के पाठ से भय, संकट, कष्ट दूर हो जाते हैं और हनुमानजी मनोरथ को सफल करते हैं।

5. किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए हनुमान चालीसा का एक साथ बिना रूके 108 बार पाठ भी किया जाता है। इसके लिए रूद्राक्ष की माला का प्रयोग करें।

हनुमानजी को प्रसन्न करने के अन्य उपाय।

1. परिवार सहित माह में कम से एक बार सुन्दरकांड का पठ करने से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं।

2. नियमित हनुमान अष्टक का पाठ सभी संकटों को दूर करता है।

3. मंदिर में उनके दर्शन करने से भी हनुमानजी प्रसन्न हो जाते हैं।

हनुमानजी की उपासना में इन बातों को ध्यान रखना चाहिए।

1. ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करें।

2. सदैव स्नान आदि करके ही पूजन करें। अपवित्रता से पूजन का फल प्राप्त नहीं होता है।

3. जो भी उपासना कर रहे हैं उसमें नियमितता अवश्य रखें यानि प्रतिदिन उसी वक्त उपासना शुरू करें।

4. उपासना करते वक्त सांसारिक बातों को भूलकर हनुमानजी के चित्र का ही ध्यान करें।

5. अपनी उपासना के बारे में सभी नहीं बतायें।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

भाई तू खुद ड्रॉप हो जा... पंत की बल्लेबाजी से फैंस निराश, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास!

Story 1

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ा धमाका: बांग्लादेश ने किया नए कप्तान का ऐलान!

Story 1

4 साल की मासूम गायब, 38 साल बाद जंगल में मिली; हुलिया देख लोग सहम गए!

Story 1

देश जो चाहता है...वह जरूर होगा, हमला करने वालों को जवाब देना मेरी जिम्मेदारी

Story 1

लखनऊ में तड़के मुठभेड़: फायरिंग में बदमाशों के पैर में लगी गोली, दोनों गिरफ्तार

Story 1

अमेरिका में राहुल गांधी से 1984 दंगों पर सवाल, बोले- गलतियों की जिम्मेदारी लूंगा

Story 1

शशांक सिंह के छक्के से थमी प्रीति जिंटा की सांसें, गेंद स्टेडियम के बाहर!

Story 1

कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं : कश्मीरी मुस्लिम महिला के बयान से देश में आक्रोश

Story 1

ओवैसी का पहलगाम पर ज़ोरदार भाषण: शहीद की विधवा हिमांशी पर हुए भावुक

Story 1

राफेल को खिलौना विमान बताने वाले अजय राय कौन? नींबू-मिर्च लटकाने का क्या है रहस्य?