सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना देने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियों को तो आपने खूब देखा
होगा | साथ उनमें से कईयों की सुंदरता के आप मुरीद भी होंगे |
मगर क्या कभी सोचा है इतना सजने संवरने से जो सूरतें बेपनाह खूबसूरत नज़र आती है, क्या सादगी में भी वे उतनी ही
ख़ूबसूरत दिखती होंगी ?
तो चलिए आप खुद ही परख लीजिये, क्यों कि हम आज आपको दिखांएंगे इन्हीं कुछ चमकते चेहरों का बिना मेकअप वाला
रूप :-
1. अनुष्का शर्मा

सबसे पहले मिलिए इनसे अपने विराट भैया की तानी पार्टनर अनुष्का से , रब ने इन तस्वीरों की जोड़ी भी खूब बनाई है |
“ मैं तो ऐेंवयिं ऐेंवयिं ऐेंवयिं ऐेंवयिं लुट्ट गया “
2. दीपिका पादुकोण

आँखों में तेरी अजब सी अजब सी अदाएं हैं, देखिये हमारे बॉलीवुड की शांति प्रिया दीपिका पादुकोण की ये वाली अदाएं |
हमारा दावा है , ये अदा पिछली सभी अदाओं पर भारी है
3. परिणीति चोपड़ा

ये हैं हमारी फिल्मों की चुलबुली परिणीति चोपड़ा, देखिये बिना मेकअप के एक दम घरेलू लड़की जैसी लगती हैं
4. रानी मुखर्जी

इनकी अदाकारी का तो हर कोई दीवाना है, बॉलीवुड की रानी द खंडाला गर्ल रानी मुखर्जी ,
मगर रानी तो मेकअप उतरते ही कुछ और नज़र आने लगती हैं | सच इन्हें तो पहचानना भी मुश्किल है
5. सोनम कपूर

ये हैं हमारी मसक्कली सोनम कपूर ! बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेस का तमगा इन्ही के पास है | एक्टिंग में इनकी क्यूटनेस का हर कोई दीवाना है, देखिये इनका एक्टिंग से परे वाला लुक
6. श्री देवी

मिलिए हवा हवाई श्री देवी जी से, इंग्लिश विंग्लिश सीखते-सीखते इनकी बढ़ती उम्र का असर इनके चेहरे पर भी अब दिखने लगा है
7. रवीना टंडन

बरसों तक बॉलीवुड दर्शकों के दिलो की सरताज रही रवीना टंडन के चेहरे की झाइयां अब साफ़ नज़र आने लगी हैं |
8. तब्बू

चप्पा चप्पा अपनी बेमिसाल अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली तब्बू की ये तस्वीर तो उनके चाहने वालो की हू तू तू कर सकती है |
9. हुमा कुरैशी

इन दिनों हर दिल अज़ीज़ हुमा कुरैशी की दिलकश मुस्कान पे तो आप भी फ़िदा होंगे, देखिये इनकी ये तस्वीर और इनकी सादगी
10. काजोल

तुझे देखा तो ये जाना सनम, कितना झूठा है जमाना सनम | काजोल की ये तस्वीर देख कर तो बस यही गाना याद आ सकता है | अच्छा है दिलवाले ये दुल्हनिया ले गए |
11. अदिति राव हैदरी

मासूम खूबसूरती और मासूम अदाकारी के लिए आज कल मशहूर हो रही अदिति राव हैदरी बिना मेकअप के काफी सादरं सी दिखती हैं!
12. प्रीती जिंटा

प्रीती जिंटा से , चेहरे से झलकती मासूमियत को उलझनों की शिकन ने घेर रखा है| मगर फिर भी क्या कहना
13. माधुरी दीक्षित

कहते हैं कि सितारों की असल जिंदगी, बड़े परदे की जिंदगी से बिलकुल अलग होती है | हाँ ये बात धक धक गर्ल माधुरी की ये तस्वीर देख कर सिद्ध भी की जा सकती है|
14. ऐश्वर्या राय बच्चन

इन्हें कौन नहीं जानता होगा, हर दिल अज़ीज़ और बेहद खूबसूरत पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन, हर जवान दिल इनकी आँखों में एक बार तो जरूर डूबा होगा | देखिये इनकी ये बिना मेकअप वाली तस्वीर
15. ज़रीन खान

इनसे मिलिए ये हैं वीर फेम ज़रीन खान , परदे पर बेहद खूबसूरत दिखने वाली ज़रीन बिना मेकअप के बहुत मासूम नज़र आती हैं
16. कटरीना कैफ़

और सबसे आखिर में बार्बी डॉल कट्रीना , शायद ही कोई हो जो इनकी मासूम खूबसूरती का दीवाना ना हो , बिना मेकअप के भी ये कुछ कम ख़ूबसूरत नहीं लगती