दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के बाद हल्की बारिश, प्रदूषण से राहत की उम्मीद
News Image

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए सरकार ने क्लाउड सीडिंग तकनीक का एक सफल ट्रायल किया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि यह ट्रायल एक सेसना विमान के जरिए किया गया, जो मेरठ से उड़ान भरकर दिल्ली पहुंचा।

इस प्रक्रिया में खेकड़ा, बुराड़ी, मयूर विहार, सादकपुर भोजपुर सहित कई इलाकों में क्लाउड सीडिंग की गई। जानकारी के अनुसार, इस पूरी प्रक्रिया में आठ फ्लेयर का उपयोग किया गया और ऑपरेशन करीब आधे घंटे तक चला।

बाहरी दिल्ली के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी या बारिश देखने को मिली है। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश की मात्रा बादलों में नमी पर निर्भर करेगी। फिलहाल राजधानी में नमी कम है और तापमान सामान्य से करीब तीन डिग्री कम दर्ज किया गया है।

मंत्री सिरसा ने बताया कि क्लाउड सीडिंग का तीसरा ट्रायल भी आज ही किया जा रहा है। मौसम की स्थिति के अनुसार, आने वाले दिनों में ऐसे कई छोटे-छोटे ट्रायल किए जाएंगे ताकि प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके।

दिल्ली में दिवाली के बाद से वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। मंगलवार सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 305 रिकॉर्ड किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शहर के 38 निगरानी केंद्रों में से 27 केंद्रों ने इसी तरह के स्तर दर्ज किए। अधिकारियों ने बताया कि यह क्लाउड सीडिंग भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग की मंजूरी से की गई। राजधानी में कृत्रिम बारिश कराने का यह पहला पूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

सरकार ने इस परियोजना के तहत कुल 3.21 करोड़ रुपये की लागत से पांच ट्रायल की मंजूरी दी है। मौसम संबंधी दिक्कतों के कारण पहले यह योजना कई बार टल चुकी थी, लेकिन अब इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है।

क्लाउड सीडिंग तकनीक में सिल्वर आयोडाइड या सोडियम क्लोराइड जैसे रासायनिक यौगिकों को बादलों में छोड़ा जाता है, जिससे नमी वाले कण संघनित होकर बूंदों का रूप लेते हैं और बारिश होती है। यह तकनीक फिलहाल दिल्ली के प्रदूषण से निपटने के लिए उम्मीद की नई किरण बनी है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

आपको डांटा, चिल्लाया, लेकिन... : जयपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर का भावुक विदाई संदेश वायरल

Story 1

अहमदाबाद: महिला डॉक्टर ने मरीज के रिश्तेदार से की बदसलूकी, वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू

Story 1

डी गुकेश ने नाकामुरा को हराकर किंग थ्रो का लिया बदला, जीता फैंस का दिल

Story 1

WWE Saturday Night s Main Event: क्या ये 3 धोखे पलट देंगे बाज़ी?

Story 1

क्या बिहार में बीजेपी प्रत्याशी को जनता ने पहनाई जूते की माला? जानिए असल कहानी

Story 1

ट्रंप और जिनपिंग में शर्तों का खेल : ताइवान पर अटकी बातचीत?

Story 1

बेटी का इलाज कराने आए पिता को मिला थप्पड़! सिविल हॉस्पिटल की डॉक्टर का वीडियो वायरल

Story 1

हेलमेट का चालान कटा तो लड़के ने पुलिसवालों को सिखाया सबक, खुद कटवाया उनका चालान!

Story 1

तेजस्वी प्रण: महागठबंधन का बिहार के लिए घोषणा पत्र जारी

Story 1

छठ पूजा 2025: सियासी रंग में डूबे छठ घाट, राष्ट्रपति से मुख्यमंत्री तक ने दिया सूर्य को अर्घ्य