दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए सरकार ने क्लाउड सीडिंग तकनीक का एक सफल ट्रायल किया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि यह ट्रायल एक सेसना विमान के जरिए किया गया, जो मेरठ से उड़ान भरकर दिल्ली पहुंचा।
इस प्रक्रिया में खेकड़ा, बुराड़ी, मयूर विहार, सादकपुर भोजपुर सहित कई इलाकों में क्लाउड सीडिंग की गई। जानकारी के अनुसार, इस पूरी प्रक्रिया में आठ फ्लेयर का उपयोग किया गया और ऑपरेशन करीब आधे घंटे तक चला।
बाहरी दिल्ली के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी या बारिश देखने को मिली है। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश की मात्रा बादलों में नमी पर निर्भर करेगी। फिलहाल राजधानी में नमी कम है और तापमान सामान्य से करीब तीन डिग्री कम दर्ज किया गया है।
मंत्री सिरसा ने बताया कि क्लाउड सीडिंग का तीसरा ट्रायल भी आज ही किया जा रहा है। मौसम की स्थिति के अनुसार, आने वाले दिनों में ऐसे कई छोटे-छोटे ट्रायल किए जाएंगे ताकि प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके।
दिल्ली में दिवाली के बाद से वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। मंगलवार सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 305 रिकॉर्ड किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शहर के 38 निगरानी केंद्रों में से 27 केंद्रों ने इसी तरह के स्तर दर्ज किए। अधिकारियों ने बताया कि यह क्लाउड सीडिंग भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग की मंजूरी से की गई। राजधानी में कृत्रिम बारिश कराने का यह पहला पूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
सरकार ने इस परियोजना के तहत कुल 3.21 करोड़ रुपये की लागत से पांच ट्रायल की मंजूरी दी है। मौसम संबंधी दिक्कतों के कारण पहले यह योजना कई बार टल चुकी थी, लेकिन अब इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है।
क्लाउड सीडिंग तकनीक में सिल्वर आयोडाइड या सोडियम क्लोराइड जैसे रासायनिक यौगिकों को बादलों में छोड़ा जाता है, जिससे नमी वाले कण संघनित होकर बूंदों का रूप लेते हैं और बारिश होती है। यह तकनीक फिलहाल दिल्ली के प्रदूषण से निपटने के लिए उम्मीद की नई किरण बनी है।
*#WATCH | Delhi | The second trial of cloud seeding was conducted in Delhi by IIT Kanpur through Cessna Aircraft. The aircraft entered Delhi from the direction of Meerut. Khekra, Burari, North Karol Bagh, Mayur Vihar were covered under this. 8 flares were used in cloud seeding.… pic.twitter.com/xMby0wBLJh
— ANI (@ANI) October 28, 2025
CCTV से भी तेज! तोते ने चोर को देखते ही मचाया गदर
केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! कैबिनेट ने दी 8वें वेतन आयोग को मंजूरी
शाहपुरा में भीषण बस हादसा: हाईटेंशन तार से टकराते ही आग, दो की मौत, दर्जन भर घायल
अमित शाह के बयान से महाराष्ट्र की महायुति में हड़कंप, भाजपा को नहीं चाहिए बैसाखी
मां के जन्मदिन के नंबर ने भारतीय को UAE में रातोंरात बनाया करोड़पति
क्या बिहार में बीजेपी प्रत्याशी को जनता ने पहनाई जूते की माला? जानिए असल कहानी
अहमदाबाद: महिला डॉक्टर ने मरीज के रिश्तेदार से की बदसलूकी, वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू
खुद को अफसर बताने वाली महिला का ट्रेन में हंगामा, TTE को धमकी!
बोल नहीं पाती, सुन नहीं पाती, फिर भी रानी की तरह रखता है शख्स!
मां का गुस्सा लेवल 1000! बेटे की गलती पर थप्पड़ों की बौछार, वायरल वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी