दिल्ली ने मंगलवार को अपना पहला क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और अब कृत्रिम बारिश का इंतजार है।
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली के खेकड़ा, बुराड़ी, नॉर्थ करोल बाग, मयूर विहार, सादकपुर और भोजपुर इलाकों में क्लाउड सीडिंग का ट्रायल सफलतापूर्वक किया गया। इस काम के लिए तैयार एक एयरक्राफ्ट कानपुर से उड़ान भरने के बाद शहर के ऊपर ट्रायल फ्लाइट कर रहा था।
दिल्ली के कुछ हिस्सों में दूसरा ट्रायल भी किया गया। सभी 5 ट्रायल उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में ही किए जाएंगे। कानपुर से आई फ्लाइट ने क्लाउड सीडिंग सफलतापूर्वक कर ली है और अगले कुछ घंटों में राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है।
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अगले कुछ मिनटों से चार घंटों में आर्टिफिशियल बारिश होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि आईआईटी कानपुर ने सेसना एयरक्राफ्ट के ज़रिए ये ट्रायल किया है। एयरक्राफ्ट मेरठ की तरफ से दिल्ली में दाखिल हुआ और खेकड़ा, बुराड़ी, नॉर्थ करोल बाग, मयूर विहार कवर किए गए।
क्लाउड सीडिंग में 8 फ्लेयर्स का इस्तेमाल किया गया। हर फ्लेयर का वज़न 2-2.5 kg है। इन फ्लेयर्स ने बादलों में कंटेंट छोड़ा। बादलों में 15-20% ह्यूमिडिटी थी। यह प्रोसेस आधे घंटे तक चला और इस दौरान एक फ्लेयर 2-2.5 मिनट तक चलता रहा। एयरक्राफ्ट अब मेरठ में लैंड कर चुका है।
मंत्री सिरसा ने कहा कि दूसरा और तीसरा ट्रायल आज ही किया जाएगा। आईएमडी के मुताबिक, हवाएं उत्तर की ओर हैं और बादल बाहरी दिल्ली में कहीं भी जा सकते हैं। आईआईटी कानपुर का मानना है कि 15 मिनट से 4 घंटे के बीच कहीं भी बारिश हो सकती है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि आईआईटी कानपुर के नतीजे पॉजिटिव होंगे और अगर यह सफल रहा, तो आने वाले दिनों में फरवरी तक का लॉन्ग-टर्म प्लान बनाया जा सकता है। आने वाले दिनों में ऐसी सॉर्टी जारी रहेंगी। 9-10 ट्रायल किए जाएंगे, हर दिन जब मौसम ठीक हो।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि एक्सपेरिमेंट अगर सफल हो जाता है तो समाधान निकल कर आएगा और उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि यह ट्रायल सफल हो और दिल्ली को उसका लाभ मिले।
*#WATCH | Aircraft for cloud seeding in Delhi has taken off from Kanpur, Uttar Pradesh.
— ANI (@ANI) October 28, 2025
(Video Source: IIT Kanpur media cell) pic.twitter.com/hxhMQLvMPk
ओवरस्पीड का खौफ: टक्कर से डिवाइडर पर लगा सिर, वायरल हुआ वीडियो!
बाबर आज़म की वापसी बनी मज़ाक, डक तो बस शुरुआत थी!
महागठबंधन के पोस्टर से लालू गायब: क्या तेजस्वी प्रण में भूला दिया गया राजद सुप्रीमो को?
बेंगलुरु के लिए तेजस्वी सूर्या ने डी. के. शिवकुमार को दिए सुझाव, कार-आधारित टनल पर जताई आपत्ति
मलेशियाई पीएम का जयशंकर को साहब कहना, मोदी को हाथ जोड़ अभिवादन: पाकिस्तान में मची खलबली
मैथिली ठाकुर का साइज बयान वायरल, इंटरनेट पर मचा हड़कंप!
हम विजन दे रहे, वो नकल कर रहे : NDA पर तेजस्वी का पलटवार, आज जारी होगा तेजस्वी प्रण पत्र
SIR के खिलाफ विपक्ष एकजुट, चुनाव आयोग के फैसले पर उठाए सवाल
इटावा में दलित युवक को सड़क पर मुर्गा बनाकर पीटा, वीडियो वायरल!
वीडियो: लहराते हुए बाइक चला रहा था युवक, पिकअप से टक्कर, हवा में उछला