रीवा रेंज के आईजी (IG) के एक बयान ने मध्य प्रदेश की राजनीति में तूफान ला दिया है. नशीले कफ सिरप के कारोबार को लेकर दिए गए इस बयान पर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस बयान को प्रदेश की भ्रष्ट व्यवस्था का आईना बताया है. उनका कहना है कि पुलिस अफसर अब खुद कानून व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं.
रीवा आईजी ने कथित तौर पर कहा था कि थानेदारों की मिलीभगत के बिना नशीले सिरप की बिक्री असंभव है. सिंघार ने इस बयान को गंभीर बताते हुए कहा कि यह सिर्फ रीवा की नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की भ्रष्ट और नशे में डूबी व्यवस्था की सच्चाई है.
सिंघार ने याद दिलाया कि वे पहले भी कई मंचों से रीवा में फल-फूल रहे नशीले कफ सिरप के कारोबार का मुद्दा उठा चुके हैं. अब जब खुद आईजी ने पुलिस की मिलीभगत की बात स्वीकार कर ली है, तो यह और भी चिंताजनक है.
नेता प्रतिपक्ष ने सीधे तौर पर उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला पर सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि क्या इस क्षेत्र से आने वाले उपमुख्यमंत्री को इस बारे में जानकारी नहीं है? क्या उन्हें नहीं पता कि इन नशीली कफ सिरप के कारोबार में कौन लोग शामिल हैं?
सिंघार ने इसे ड्रग माफिया, पुलिस सत्ता का गठजोड़ बताया, जिसने प्रदेश के युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि क्या नशे के अवैध कारोबार में शामिल पुलिस पर कार्रवाई होगी या उन्हें सत्ता का संरक्षण मिलता रहेगा?
रीवा आईजी के बयान पर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक जिम्मेदार अधिकारी का ऐसा बयान दर्शाता है कि मध्य प्रदेश में किस तरह माफिया राज चल रहा है. उन्होंने पूरे प्रदेश में कार्रवाई की मांग की ताकि मध्य प्रदेश नशा मुक्त बन सके.
भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस को हर विषय पर राजनीति करने की आदत है. उन्होंने दावा किया कि आईजी साहब नशा मुक्ति अभियान के तहत अपने अधिकारियों से बात कर रहे थे और बता रहे थे कि नशे पर कैसे लगाम लगाई जा सकती है. भाजपा प्रवक्ता ने कमलनाथ की 15 महीने की सरकार पर माफिया को हावी होने देने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी सरकार ने माफिया की कमर तोड़ दी है.
प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल अब पुलिस अफसर ही खोल रहे हैं|
— Umang Singhar (@UmangSinghar) October 28, 2025
रीवा के आईजी का बयान साफ़ कहता है कि थानेदारों की मिलीभगत के बिना नशीले सिरप की बिक्री असंभव है!
यह बयान केवल रीवा का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की भ्रष्ट और नशे में डूबी व्यवस्था की सच्ची तस्वीर है।
मैंने कई बार मंचों… pic.twitter.com/CEKPUQdlbw
क्या चुनाव के बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी बीजेपी? तेजस्वी का दावा!
बदलाव का वक्त: राहुल गांधी का बिहार दौरा, नीतीश-BJP सरकार पर तीखा हमला
सिर्फ एक हफ्ते में पाएं लंबे, घने और चमकदार बाल, घर पर बनाएं ये खास हेयर मिस्ट
चंद्रप्रभा नदी में नाव पलटने से हाहाकार, दो लापता
बिहार में युवाओं की दुर्दशा के लिए बीजेपी-जेडीयू गुनहगार: राहुल गांधी का हमला, आंकड़ों से किया वार
क्या बांग्लादेश के साथ मिलकर भारत के पूर्वोत्तर पर कब्ज़ा करेगा पाकिस्तान? ISI का बांग्लादेश प्रोजेक्ट बना बड़ा खतरा!
छठ पूजा 2025: सियासी रंग में डूबे छठ घाट, राष्ट्रपति से मुख्यमंत्री तक ने दिया सूर्य को अर्घ्य
WWE Saturday Night s Main Event: क्या ये 3 धोखे पलट देंगे बाज़ी?
आसमान से आया राजा , तूफानी हवा में लोमड़ी को उठा ले गया बाज, वीडियो देख नहीं होगा यकीन
बिहार: रेस्टोरेंट में बहन है मेरी कहने पर दारोगा की दादागिरी! वीडियो वायरल, सस्पेंड