भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। रोहित शर्मा के नाबाद 121 रनों और विराट कोहली के नाबाद 74 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने यह मुकाबला जीता। हालांकि, शुरुआती दोनों मैच हारने के कारण भारत ने सीरीज पहले ही गंवा दी थी।
रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी घोषित किया गया। उन्होंने 3 मैचों की इस सीरीज में कुल 202 रन बनाए, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन हैं।
लेकिन, इस सीरीज के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा के एक पोस्ट ने उनके प्रशंसकों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटते हुए रोहित ने एयरपोर्ट से एक तस्वीर साझा की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, एक आखिरी बार, सिडनी को अलविदा।
रोहित के इस पोस्ट के बाद क्रिकेट प्रेमियों में अटकलों का बाजार गर्म है। क्या रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं? क्या यह सिडनी में उनका आखिरी मैच था?
गौरतलब है कि इस सीरीज के लिए जब टीम का ऐलान हुआ था, तो रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नहीं बनाया गया था, उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई थी। इसके बाद से ही रोहित के वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट की खबरें आने लगी थीं।
सिडनी वनडे मैच में शानदार पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा था कि उन्हें नहीं पता कि वे क्रिकेटर के रूप में वापस यहां आएंगे या नहीं, लेकिन उन्होंने यहां खेलने का पूरा आनंद लिया।
टीम इंडिया को अब अपनी अगली वनडे सीरीज नवंबर महीने के आखिर में खेलनी है, जिसमें रोहित शर्मा के खेलने की पूरी उम्मीद है। हालांकि, उनके इस पोस्ट ने प्रशंसकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। क्या रोहित वाकई में संन्यास लेने वाले हैं? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
One last time, signing off from Sydney 👊 pic.twitter.com/Tp4ILDfqJm
— Rohit Sharma (@ImRo45) October 26, 2025
ट्रंप का मलेशिया के साथ बड़ा ट्रेड डील, जापान और दक्षिण कोरिया पर नजर: अमेरिका की नई रणनीति
सलमान खान को सतीश शाह की आएगी याद, 15 साल की उम्र से थे परिचित
कुरनूल बस हादसा: नशे में गाड़ी चलाने वाले आतंकवादी , हैदराबाद कमिश्नर का कड़ा बयान
महिला डॉक्टर प्रेम संबंध में! आत्महत्या मामले में सतारा पुलिस का नया खुलासा!
क्या रोहित शर्मा IPL-19 में मुंबई इंडियंस छोड़ कोलकाता नाइट राइडर्स में होंगे शामिल?
बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया पर फायरिंग करने वाला गैंगस्टर दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
बाइक पर पटाखे और हवा में स्टंट: बाइकर की खतरनाक करतब देख लोग हैरान
हरिद्वार में गंगा किनारे दिखा विशालकाय किंग कोबरा, स्नेक मैन को छूटे पसीने!
यमुना सफाई पर मंत्री प्रवेश वर्मा का पलटवार: AAP ने 10 साल में कुछ नहीं किया, 7 महीने में स्थिति सुधरी!
बिहार: छठ पर्व पर चिराग के घर पहुंचे CM नीतीश, रिश्तों में आई नरमी!