बिहार में चुनावी माहौल गरमा गया है और राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि लालू यादव का परिवार भ्रष्टाचार और चोरी के लिए जाना जाता है।
उन्होंने कहा, लालू जी को बिहार चोर ही समझता है। जब वे देश के रेल मंत्री बने, तो उन्होंने नौकरी के बदले जमीन लेना शुरू कर दिया।
सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार ने उनके परिवार को 15 साल तक सत्ता दी, लेकिन सिर्फ 94,000 लोगों को सरकारी नौकरी मिली। वहीं, नीतीश कुमार के शासनकाल में 18.5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिली।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि एक तरफ काम करने वाली सरकार है, विकास करने वाली सरकार है, अच्छी सड़कें बनाने वाली सरकार है। दूसरी तरफ झूठे वादे करने वाले हैं।
उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और उन्हें रंगा सियार बताया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी का मकसद सिर्फ घोषणाएं करना और चुनाव जीतना है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि 2 करोड़ 70 लाख लोगों को नौकरी देने के लिए 12 लाख करोड़ रुपये चाहिए, जबकि बिहार का बजट 3 लाख 70 हजार करोड़ है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अभी 85 हजार करोड़ रुपये वेतन के तौर पर देती है और 22 लाख लोगों को तनख्वाह दे रही है।
उन्होंने कहा कि 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का सपना दिखाना रंगा सियार की निशानी है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव रोज घोषणाएं कर रहे हैं, जबकि घोषणापत्र से यह तय होना चाहिए कि लोगों को क्या चाहिए, इसका बजट क्या होगा और कैसे प्रावधान होंगे।
सम्राट चौधरी ने कहा कि सिर्फ बोलने से बिहार की जनता नहीं समझेगी। बिहार की जनता समझ गई है कि लालू प्रसाद का परिवार लूटने और अपराध करने के लिए है।
#WATCH | Patna, Bihar: Deputy CM Samrat Choudhary says, Lalu Prasad s family is known for corruption and theft; that is why I said that people of Bihar consider Lalu Prasad a thief only... When he became the Rail Minister of the country, he started taking land in exchange for a… pic.twitter.com/RomjP2SKp1
— ANI (@ANI) October 26, 2025
सलमान खान ने दी सतीश शाह को श्रद्धांजलि, साझा की पुरानी तस्वीर
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़: मंत्री की विवादित टिप्पणी, लोकल आदमी साथ ले जाना चाहिए
श्रेयस अय्यर की चोट ने बढ़ाई मुश्किलें, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से फिर ब्रेक?
सभी अफवाहों पर लगा ब्रेक! 2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित शर्मा, बचपन के कोच का बड़ा खुलासा
छठ पूजा से एकता, सरदार पटेल की जयंती तक, मन की बात में PM मोदी के प्रमुख बिंदु
उत्तराखंड में चटक धूप से राहत, दिन सुहावना, रातें ठंडी
बेटियों को उठाने के लिए मां ने बजाया बैंड बाजा, पड़ोसी भी रह गए दंग!
बिहार चुनाव 2025: जेडीयू का बागियों पर वार, विधायक गोपाल मंडल समेत 5 नेता निष्कासित
लापरवाही का नतीजा: तेज रफ्तार बाइक कार से टकराई, राइडर घायल!
संभल दंगों का मुख्य साजिशकर्ता शारिक साटा, जल्द जारी होगा रेड कॉर्नर नोटिस