दिल्ली के सरिता विहार इलाके में एक युवक द्वारा एक अधेड़ व्यक्ति को बीच सड़क पर लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पिटाई से घायल हुए अधेड़ व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सरिता विहार थाने की पुलिस को शुक्रवार दोपहर 1 बजे अपोलो अस्पताल से एक एमएलसी (Medico-Legal Case) की सूचना मिली। सूचना में बताया गया कि मारपीट में घायल एक व्यक्ति को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
सरिता विहार थाने के एसएचओ (Station House Officer) तुरंत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की शुरुआती जांच की। घायल की पहचान सरिता विहार के आली गांव में रहने वाले रघुराज सिंह के रूप में हुई है, जो पेशे से एमसडी स्कूल में एमटीएस (Multi Tasking Staff) के पद पर कार्यरत हैं।
आरोपी का नाम मोहित उर्फ पोली पुत्र ज्ञानचंद है। वह भी सरिता विहार के आली गांव का ही रहने वाला है। मोहित के साथ आए एक अन्य अज्ञात आरोपी की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
पीड़ित रघुराज सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12:00 बजे वह अपनी कार से अपने घर से ऑफिस के लिए जा रहे थे। जब वह मथुरा रोड के पास आली एक्सटेंशन पहुंचे, तो आरोपी मोहित और उसका एक साथी मोटरसाइकिल पर आए। उन्होंने रघुराज की कार रोकी और लोहे की रॉड से कार का विंडशील्ड तोड़ दिया। इसके बाद मोहित ने रघुराज को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। पिटाई से रघुराज के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने बताया कि रघुराज को उनके दोस्तों और परिवार वालों ने घायल हालत में पास के अपोलो अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल से ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
हमले के मकसद के बारे में पुलिस की शुरुआती पड़ताल से पता चला है कि लगभग 2 साल पहले आरोपी मोहित ने आली एक्सटेंशन में एक प्लॉट खरीदा था और उस प्लॉट पर निर्माण करवाया था। एक महीने पहले डीडीए (Delhi Development Authority) ने उसमें कुछ तोड़फोड़ की थी। मोहित को रघुराज पर शक है कि उन्होंने ही डीडीए में उसके खिलाफ शिकायत की थी, जिसकी वजह से तोड़फोड़ हुई।
पुलिस ने वायरल वीडियो और पीड़ित के बयानों के आधार पर इस मामले में बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 118(2)/126(2)/351(2)(3)/3(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह मामला आपसी रंजिश का है और इसमें कोई राजनीतिक दुश्मनी शामिल नहीं है।
*#Delhi के सरिता विहार इलाके में एक युवक द्वारा एक अधेड़ शख्स को बीच सड़क पर लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पिटाई से घायल शख्स इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...https://t.co/4vFsSxQBUq
— Praveen Sharma (@MediaMasalaMan) October 25, 2025
#ViralVideo pic.twitter.com/15SfQulTBY
लावा अग्नि 4 5G अगले महीने होगा लॉन्च, मिलेगी 7,000mAh से बड़ी बैटरी!
बिग बॉस 19: तान्या और नीलम की दोस्ती टूटी, अब किसके साथ मिलाएंगी हाथ?
विराट कोहली ने तोड़ा संगकारा का विश्व रिकॉर्ड, सचिन के बाद बने दूसरे बल्लेबाज!
रोहित शर्मा का शतक : कोहली के खास क्लब में एंट्री!
काले धब्बे, डैंड्रफ और बालों का झड़ना? एक समाधान: पतंजलि एलोवेरा जेल!
इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, सुरक्षा पर उठे सवाल
IRCTC वेबसाइट फिर ठप, टिकट बुकिंग में परेशानी, यात्री बेहाल
LAC पर चीन की नई चाल: पैंगोंग झील के पास बना रहा मिसाइल ठिकाना, अमेरिका ने खोली पोल
दक्षिणी दिल्ली में MCD कर्मचारी पर सरेआम रॉड से हमला, वीडियो वायरल, FIR दर्ज
धोखा! हमारी मीटिंग में खाना खाकर, BJP को वोट दिया: उमर अब्दुल्ला