अयोध्या से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक पुलिसकर्मी, कथित तौर पर एक प्रसाद विक्रेता को पीटते और उसका ठेला पलटते हुए दिखाई दे रहा है। यह घटना श्री राम जन्मभूमि के निकासी द्वार के पास बताई जा रही है, जिसने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पीड़ित युवक की पहचान सोनू कुशवाहा के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या आया था और तब से मंदिर परिसर के आसपास प्रसाद बेचकर अपनी रोजी-रोटी चला रहा है।
आरोप है कि राम जन्मभूमि थाने में तैनात सिपाही अनूप पांडे ने सोनू को ठेला हटाने को कहा। सोनू ने सिपाही की बात मानते हुए ठेला आगे बढ़ा दिया। लेकिन कुछ देर बाद जब वह उसी रास्ते से गुजर रहा था, तो सिपाही अनूप पांडे दोबारा उससे उलझ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिपाही ने कथित तौर पर सोनू को गालियां दीं और थप्पड़ मारा। इसके बाद उसने सोनू का ठेला पलट दिया, जिससे ठेले पर रखा सारा प्रसाद सड़क पर बिखर गया।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है। लोग अयोध्या पुलिस की इस कथित बर्बरता पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सोनू की मौसी, प्रीति कुशवाहा का आरोप है कि सिपाही ने सोनू को डंडे से पैर पर मारा, जिससे उसके पैरों में सूजन और गांठ पड़ गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस वाले उनसे भी बदसलूकी कर रहे थे और गालियां दे रहे थे। उनका दावा है कि पुलिसवाले ठेला लगाने के बदले 500 रुपये रिश्वत मांग रहे थे।
सोनू की मां ने भी पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, मेरे बेटे को पुलिस वाले ने डंडे से मारा, उसका ठेला पलट दिया और प्रसाद सड़क पर फेंक दिया। मेरे बच्चे के पैर में बहुत चोट आई है।
इस घटना ने अयोध्या में पुलिस और आम जनता के बीच तनाव को उजागर कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
*UP– In Ayodhya, at the Ram Janmabhoomi exit gate, constable Anoop Pandey first slapped a prasad seller, then beat him with a stick, and finally overturned the prasad cart itself !!
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 24, 2025
pic.twitter.com/rpecO6hErT
बिहार चुनाव 2025: भाजपा 101 सीटों पर लड़ेगी, 6 जिलों में नहीं उतारेगी उम्मीदवार
थर-थर कांपेगा पाकिस्तान! सीमा पर भारतीय सेना का युद्धाभ्यास, जारी हुआ NOTAM
क्लाउड सीडिंग के बाद दिल्ली की हवा हुई साफ़? AAP ने उठाए सवाल
छठ पूजा 2025: दिल्ली में 27 अक्टूबर को सरकारी छुट्टी घोषित!
छठ पर्व के लिए रेलवे का बड़ा कदम: 12,000 स्पेशल ट्रेनें, स्टेशनों पर अभूतपूर्व इंतजाम!
दिल्ली में दबंगई: युवक ने बुजुर्ग को सड़क पर रॉड से तब तक पीटा, जब तक पैर न टूटे
नायक नहीं, खलनायक हैं वो : तेजस्वी यादव पर बीजेपी का फिल्मी तंज
टिकट असंभव, सफर अमानवीय: राहुल गांधी का रेलवे से सवाल - कहां हैं 12 हजार स्पेशल ट्रेनें?
विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडेय का निधन, शशि थरूर ने साझा की पुरानी तस्वीर
इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार, कड़ी कार्रवाई के निर्देश