दिवाली के दो दिन बाद दिल्ली फिर से जहरीली हवा की चपेट में है। बुधवार सुबह दिल्लीवासियों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ के साथ दिन की शुरुआत की। राजधानी की हवा का स्तर बेहद खराब दर्ज किया गया है।
सुबह 5:30 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 345 था, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। सुबह 6:15 बजे तक दिल्ली के कई हिस्सों में AQI 380 तक पहुंच गया।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रदूषण पर कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है। उन्होंने दावा किया कि पिछले सालों की तुलना में इस बार स्थिति बेहतर है, भले ही पटाखे जलाने की अनुमति दी गई थी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बवाना में AQI 423, जहांगीरपुरी में 407 और वजीरपुर में 408 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में हैं। आनंद विहार, अशोक विहार, बुराड़ी क्रॉसिंग और चांदनी चौक जैसे क्षेत्रों में भी हवा बहुत खराब श्रेणी में है।
विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली पर पटाखे और उत्तर भारत में पराली जलाने से दिल्ली की हवा पर असर पड़ा है। हवा की गति धीमी होने और तापमान में गिरावट के कारण प्रदूषक तत्व जमीन के पास ही जमा हो जाते हैं, जिससे AQI तेजी से बढ़ जाता है।
पर्यावरण वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में हालात चिंताजनक हैं। अगर हवा की दिशा और रफ्तार में सुधार नहीं हुआ तो प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है। दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) लागू है, जिसके तहत निर्माण कार्यों पर रोक और सड़कों पर पानी का छिड़काव जैसे कदम उठाए जा रहे हैं।
सरकारी एजेंसियों और डॉक्टरों ने लोगों से सुबह और देर शाम के समय खुले में व्यायाम से बचने और N95 मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की है। सांस की समस्या वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर हर साल दिवाली के बाद एक बड़ी चिंता का विषय बन जाता है। सरकार के प्रयासों के बावजूद राजधानी की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। मुख्यमंत्री के दावों से राहत की उम्मीद है, लेकिन जमीनी स्तर पर हवा की गुणवत्ता अब भी खतरनाक बनी हुई है।
#WATCH | On the air quality in the national capital, Delhi CM Rekha Gupta says, We have all seen the data. If we compare the data (AQI) of the next day of Diwali with the previous governments, the number has decreased. Although permission was granted to burst firecrackers, the… pic.twitter.com/DOUjNhOoDa
— ANI (@ANI) October 22, 2025
बिहार चुनाव 2025: राहुल गांधी ने टिकट का वादा किया था, लेकिन नहीं दिया - दशरथ मांझी के बेटे का दर्द
मध्य प्रदेश में सांपों की अदालत: नाग देवता स्वयं देते हैं गवाही!
भाई ने तो नासा को भी पीछे छोड़ दिया! पर्स में फोन बनाकर मचाया तहलका
पिता ने पहाड़ तोड़ा, कांग्रेस ने दिल: राहुल गांधी पर भड़के दशरथ मांझी के बेटे
युद्धविराम खत्म! इजरायल ने गाजा पर बरसाए 153 टन बम, ट्रंप की चेतावनी
बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे का संकट, कांग्रेस ने उतारा चाणक्य , तेजस्वी ने दिखाया स्वैग
दिवाली पर भगवान का जल-परीक्षण : बारिश ने फोड़ा पटाखों का गुब्बारा!
बिग बॉस 19: बर्तन धोने पर गौरव खन्ना अकेले, बसीर से तीखी बहस!
डबलिन में प्रवासी द्वारा बच्ची पर हमले के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन
मथुरा में मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-आगरा रूट पर ट्रेनों का आवागमन ठप