भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों अपनी संपत्ति को लेकर चर्चा में हैं। ऑस्ट्रेलिया में रनों का अंबार लगाने की तैयारी कर रहे विराट की गुड़गांव स्थित आलीशान संपत्ति पर फैंस के बीच बहस छिड़ गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली ने अपने DLF सिटी फेज-1 में बने करीब 80 करोड़ रुपये के बंगले की जिम्मेदारी अपने बड़े भाई विकास कोहली को सौंप दी है। खबरें थीं कि विराट ने इस प्रॉपर्टी के लिए अपने भाई को जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी दे दी है।
दरअसल, विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ अधिकतर लंदन में रहते हैं। ऐसे में भारत में उनकी संपत्ति से जुड़े कानूनी और प्रशासनिक कार्यों को संभालना उनके लिए मुश्किल हो रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि विराट ने अपने बड़े भाई को कानूनी तौर पर अधिकृत किया है ताकि वे उनकी ओर से इस संपत्ति की देखभाल, रखरखाव या जरूरत पड़ने पर कोई कानूनी कामकाज कर सकें।
इन खबरों के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें फैलने लगीं कि विराट ने अपना बंगला भाई को दे दिया है। इन अफवाहों पर अब विकास कोहली ने स्पष्टीकरण दिया है।
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि उन्हें इन दिनों फैली गलत खबरों और झूठी सूचनाओं पर कोई हैरानी नहीं है। उन्होंने यह भी लिखा कि कुछ लोग बहुत खाली हैं और उनके पास ऐसे कामों के लिए काफी समय है।
विकास के इस बयान से स्पष्ट है कि जो बातें फैलाई जा रही थीं, उनमें सच्चाई नहीं है। पावर ऑफ अटॉर्नी का मतलब यह नहीं होता कि संपत्ति किसी को दे दी गई है। यह सिर्फ एक कानूनी अधिकार पत्र है, जिसके जरिए कोई व्यक्ति अपने भरोसेमंद रिश्तेदार या एजेंट को अपनी जगह कुछ काम करने की अनुमति देता है।
स्पष्ट रूप से, विराट कोहली ने सिर्फ अपनी प्रॉपर्टी के प्रबंधन की सुविधा के लिए यह कदम उठाया है, न कि इसे किसी को ट्रांसफर किया है। यानी 80 करोड़ का बंगला अब भी विराट कोहली का ही है, बस उसे संभालने की जिम्मेदारी फिलहाल उनके भाई के पास है।
*Virat Kohli s brother s latest Instagram story. pic.twitter.com/1yvtMPplQy
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 17, 2025
ट्रेन में लड़की का चौंकाने वाला कारनामा, देखती रही भीड़!
असली मर्द है तो बाहर निकल! दिल्ली मेट्रो में फिर खोपड़ी तोड़ने वाला झगड़ा
ट्रंप का ज़ोरदार दावा: भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा!
फैक्ट चेक: क्या भारत ने पैसे देकर अफ़ग़ानों को पाकिस्तान से लड़ने के लिए उकसाया? वायरल वीडियो का सच
IRCTC की वेबसाइट ठप! दिवाली से पहले तत्काल टिकट बुकिंग में भारी परेशानी
बाढ़ में बहते 15 दिन के हाथी के बच्चे को बचाया, मां ने अपनाने से किया इनकार!
मैथिली ठाकुर की जीत के साथ ही बदलेगा अलीनगर का नाम, अमित शाह के करीबी नेता का दावा
केबीसी में ओवरकॉन्फिडेंस दिखाने वाले बच्चे पर अमिताभ बच्चन का संदेश: खरगोश-कछुए की सीख याद रखना
रोहित-विराट का 2027 विश्व कप भविष्य: अगरकर का बड़ा बयान
टाइगर अभी जिंदा है! TTP चीफ नूर वली ने पाकिस्तान को ललकारा