नई फिल्म डूड के प्रमोशन के दौरान एक्टर और फिल्ममेकर प्रदीप रंगनाथन पर अभिनेत्री ममिता बैजू के बाल खींचने का आरोप लग रहा है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है.
हैदराबाद में हुए डूड के प्रमोशनल इवेंट में प्रदीप और ममिता फिल्म का एक सीन रीक्रिएट कर रहे थे. ट्रेलर में दिखाए गए सीन में ममिता, प्रदीप के पात्र का गाल खींचती हैं, जिसके जवाब में प्रदीप कहते हैं, नॉट क्यूट!
स्टेज पर इसी सीन को दोहराते हुए दोनों ने रोल बदल लिया. ममिता नाराज होने का नाटक करने लगीं और प्रदीप गाल खींचकर उन्हें परेशान करने लगे. यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन फिर अचानक प्रदीप ने ममिता के बाल पकड़कर खींच लिए.
इंटरनेट पर इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है. उनका कहना है कि फिल्म के सीन को रीक्रिएट करना ठीक है, लेकिन स्टेज पर किसी एक्ट्रेस के बाल पकड़कर खींचना खुलेआम उत्पीड़न है.
एक यूजर ने लिखा, मुझे यकीन है कि ममिता को प्रदीप के साथ फिल्म करने का अफसोस हो रहा होगा. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, प्रमोशन के नाम पर उत्पीड़न.
एक और यूजर ने कहा कि ममिता, प्रदीप की हरकतों से असहज दिख रही थीं. चौथे यूजर ने कहा कि सीन को रीक्रिएट करना मजेदार होता है लेकिन इसे करने के बेहतर तरीके हैं. उम्मीद है कि वह अगली बार इस बात को समझेंगे.
एक यूजर ने इसे पीआर स्टंट बताते हुए कहा कि वह किसी भी बड़े तमिल एक्टर को स्टेज पर ऐसा करते हुए नहीं देख सकते. उन्होंने कहा कि पीआर टीम को लगता है कि मिलेनियल्स और जेन Z कुछ भी सोचे बिना इसकी तारीफ करेंगे और ये सोचेंगे कि ये सब रिलेटेबल है. उन्हें हैरानी है कि ममिता ने इसमें हिस्सा लेने के लिए हां कैसे कर दी.
हालांकि, इस सीन के बाद ममिता ने प्रदीप का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने प्रदीप को उन्हें मौका देने और सपोर्ट करने के लिए भी धन्यवाद कहा.
डूड फिल्म को कीर्तिस्वरण ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में प्रदीप और ममिता के अलावा नेहा शेट्टी, आर शरतकुमार और द्रविड़ सेल्वम भी हैं. यह फिल्म 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
#PradeepRanganathan and #MamithaBaiju Recreating the Cute ah ila Scene from #Dude Trailer..😅💥
— Laxmi Kanth (@iammoviebuff007) October 15, 2025
pic.twitter.com/dNEM4H8OYf
24 वर्षीय रेसलर ने WWE में रचा इतिहास, दिग्गज की बादशाहत ध्वस्त!
ऋषि सुनक पहुंचे भारत, पीयूष गोयल से मुलाकात, आर्थिक साझेदारी पर जोर
रोहित और विराट का वनडे संन्यास कब? रवि शास्त्री का खुलासा
बिहार चुनाव में छाएंगे छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री, विष्णु देव साय का आज बिहार दौरा!
मुस्लिम गढ़ में ओवैसी का दांव: हिंदू उम्मीदवार राणा रंजीत, सिर पर टोपी, गले में माला, हाथ में कलावा!
बिहार चुनाव: टिकट न मिलने पर फूट-फूट कर रोए नेता, कहा - अब राजनीति से संन्यास
पीएम मोदी का आंध्र प्रदेश को 13430 करोड़ का तोहफा: विकास योजनाओं की सौगात
शांति की देवी या हथियारों की हिमायती ? मचाडो को नोबेल मिलते ही भड़के लो, बोले- ये तो वॉर प्राइज है!
बिहार-यूपी का रिश्ता अटूट, जैसे राम-सीता का संबंध: दानापुर में योगी का भाषण
किसान के बेटे परमेश्वर चौधरी ने RAS में लहराया परचम, बने SDM