नक्सलवाद के खिलाफ केंद्र सरकार और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ में लगभग 170 नक्सलियों ने प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
गृहमंत्री शाह ने इस घटना को ऐतिहासिक बताते हुए 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त कराने के अपने वादे को दोहराया।
शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस खबर की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में यह एक महत्वपूर्ण दिन है।
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो दिनों में 258 युद्ध-प्रशिक्षित वामपंथी उग्रवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है। शाह ने भारत के संविधान में विश्वास रखते हुए उनके इस निर्णय की सराहना की।
शाह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के अथक प्रयासों का परिणाम है, जिसके कारण नक्सलवाद अब अपनी अंतिम सांसें ले रहा है।
उन्होंने अपनी नीति स्पष्ट करते हुए कहा कि जो लोग आत्मसमर्पण करना चाहते हैं, उनका स्वागत है, लेकिन जो हथियार नहीं छोड़ेंगे, उन्हें सेना का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने नक्सलियों से हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की।
गृहमंत्री ने जानकारी दी कि जनवरी 2024 से छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद 2100 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, 1785 गिरफ्तार किए गए हैं और 477 मारे गए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह भी बताया कि नक्सलवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों की संख्या घटकर अब केवल तीन रह गई है: बीजापुर, सुकमा, और नारायणपुर। मंत्रालय ने इसे नक्सल-मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक बड़ी सफलता बताया है।
*Union Home Minister Amit Shah tweets, A landmark day in our battle against Naxalism. Today, 170 Naxalites have surrendered in Chhattisgarh. Yesterday 27 had laid down their arms in the state. In Maharashtra, 61 returned to the mainstream yesterday. In total, 258 battle-hardened… pic.twitter.com/Mk3iZT3iJr
— ANI (@ANI) October 16, 2025
पीएम मोदी का ट्रंप से वादा, पुतिन से सीधा पंगा? अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे से खलबली
गुजरात में सियासी भूचाल: मुख्यमंत्री समेत पूरी कैबिनेट का इस्तीफा!
एशिया कप के हीरो तिलक वर्मा को चिरंजीवी ने पहनाई फूलों की माला
लालची हैं ट्रंप! पाकिस्तान से पैसे लेकर बर्बाद किए भारत-अमेरिका के रिश्ते: पूर्व राजदूत
DUSU संयुक्त सचिव ने आंबेडकर कॉलेज में पुलिस के सामने प्रोफेसर को जड़े थप्पड़!
पंकज धीर के निधन से हेमा मालिनी बुरी तरह टूटीं, कहा - मेरा दोस्त चला गया
केन विलियमसन की IPL में वापसी, LSG के बने रणनीतिक सलाहकार
पंजाब: भ्रष्टाचार के आरोप में DIG गिरफ्तार, 5 करोड़ से ज्यादा नकद और 1.5 किलो गहने जब्त
बिहार: बहादुरगंज से चिराग पासवान ने मो. कलीमुद्दीन को सिंबल दिया, अन्य सीटों पर भी घोषणा!
क्या YouTube डाउन है? दुनियाभर में यूजर्स को आ रही प्लेबैक एरर!