बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार देर रात अपनी तीसरी और अंतिम सूची जारी कर दी। इस सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
राघोपुर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के सामने बीजेपी ने सतीश यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।
आरजेडी से बीजेपी में शामिल हुए भरत बिंद और संगीता कुमारी को भी पार्टी ने टिकट दिया है। यह दिखाता है कि बीजेपी दूसरी पार्टियों के नेताओं को भी समायोजित करने के लिए तैयार है।
अन्य उम्मीदवारों में रामनगर (SC) से नंद किशोर राम, नरकटियागंज से संजय पांडेय, बगहा से राम सिंह, लौरिया से विनय बिहारी शामिल हैं। पार्टी ने सभी वर्गों और क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है।
इसके अतिरिक्त, नौतन से नारायण प्रसाद, चनपटिया से उमाकांत सिंह, हरसिद्धि (SC) से कृष्णनंदन पासवान और कल्याणपुर से सचिंद्र प्रसाद सिंह को भी मैदान में उतारा गया है।
चिरैया से लालबाबू प्रसाद गुप्ता, कोचाधामन से बीणा देवी, बायसी से विनोद यादव भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
बिहपुर से कुमार शैलेंद्र, पीरपैंती (SC) से मुरारी पासवान, रामगढ़ से अशोक कुमार सिंह, मोहनिया (SC) से संगीता कुमारी, भभुआ से भरत बिंद और गोह से रणविजय सिंह को भी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी ने अपने कोटे की सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पहली सूची में 71, दूसरी में 12 और अब तीसरी सूची में 18 नाम शामिल हैं।
पार्टी की पिछली दो सूचियों से यह स्पष्ट है कि बीजेपी ने राजपूत, भूमिहार, ब्राह्मण और वैश्य वर्ग पर राजनीतिक दांव लगाया है। अधिकांश उम्मीदवार इन्हीं जातियों से चुने गए हैं।
हालांकि, यादव समुदाय के कई नेताओं को टिकट नहीं मिल सका है, यहां तक कि विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को भी टिकट नहीं दिया गया।
*भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर चयनित प्रत्याशियों की तृतीय सूची जारी की जा रही है।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 15, 2025
सभी को हार्दिक बधाई एवं विजयश्री की अग्रिम शुभकामनाएं।#आएगी_NDA pic.twitter.com/uD2WV0Aqxr
पाकिस्तान में मरियम नवाज के साथ अप्रिय घटना, भीड़ में फटे कपड़े!
नकाबपोश परी का कूलर कांड! CCTV कैमरे भी हुए शर्मसार
JioHotstar हुआ डाउन, सर्च ऑप्शन और कई मूवीज गायब; यूजर्स परेशान
वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की नो हैंडशेक का मजाक! वीडियो वायरल
टिकट न मिलने पर भड़के दावेदार, प्रशांत किशोर पर लगाए 50 लाख रुपये ठगने के आरोप
मशहूर अभिनेता पंकज धीर का निधन, सलमान खान ने दी अंतिम विदाई
केदारनाथ दर्शन अब होगा सुगम: गौतम अडानी ने साझा किया रोपवे प्रोजेक्ट का वीडियो
RSS पर बैन की मांग के बाद कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे को धमकी, शेयर किया गाली देता कॉलर का वीडियो
तालिबान मंत्री की चेतावनी: पाकिस्तान को शांति नहीं चाहिए तो हमारे पास विकल्प हैं
बुराड़ी में नकली टूथपेस्ट फैक्ट्री का पर्दाफाश, 25,000 ट्यूब जब्त!