बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंधों पर खुलकर बात की है। उन्होंने कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों के साथ अपने रिश्तों पर भी प्रकाश डाला है।
एएनआई से बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी को भाई बताते हुए कहा कि उनके जैसा प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है। उन्होंने कहा, हमारे संबंध बहुत सौहार्दपूर्ण हैं। वह केवल देश के लिए सोचते हैं। मिशन 2047 को लेकर भारत का दृष्टिकोण अभूतपूर्व है। दुश्मन के घर में घुसकर उसे मारना अभूतपूर्व है। वह राम और राष्ट्र की बात करते हैं, खेल और रेल की बात करते हैं, चाय और गाय की बात करते हैं।
राजनीतिक दलों से अपने संबंधों पर धीरेंद्र शास्त्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी दल ने हिंदुत्व का ठेका नहीं लिया है और उनका किसी से कोई गठबंधन नहीं है। उन्होंने कहा, सभी राजनीतिक दल हमारे हैं क्योंकि सभी दलों में हिंदू हैं। कांग्रेस से मेरे संबंध बहुत अच्छे हैं। कमलनाथ जी ने छिंदवाड़ा में हमारी कथा का आयोजन किया था। दिग्विजय सिंह से भी मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं।
बढ़ते हिंदू कट्टरपंथ के सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर कट्टरपंथ में किसी के खिलाफ हिंसा शामिल नहीं है तो यह ठीक है। उन्होंने कहा, कट्टरपंथ का मतलब हिंसा नहीं है; इसका मतलब है अपनी रक्षा करना। कट्टरपंथ का मतलब है अपनी संस्कृति का प्रचार करना। उन्होंने उन लोगों की आलोचना की जो सर तन से जुदा जैसे बयान देते हैं और मंदिर-मस्जिद तोड़ते हैं।
आई लव मोहम्मद विवाद पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जब वह आई लव महादेव कहते हैं तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे तलवारबाजी में नहीं, बल्कि विचारों की लड़ाई में विश्वास रखते हैं।
पटाखों के मुद्दे पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब पटाखे क्रिसमस या नए साल पर फोड़े जाते हैं तो कोई कुछ नहीं कहता, लेकिन हिंदू त्योहारों पर पटाखे जलाने का उपदेश दिया जाता है। उन्होंने कहा, आप सिर्फ हिंदुओं को निशाना बनाएंगे तो हमें दिक्कत होगी, हमें इस बात का गुस्सा आएगा कि आप हमें निशाना बना रहे हैं और आप हिंदुओं का उत्साह कम करना चाहते हैं।
अपनी पदयात्रा के उद्देश्य पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वे चाहते हैं कि जातिवाद के नाम पर कोई जहर न फैले। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि इस देश में हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुस्तान का जश्न मनाया जाए। हम मुसलमानों या ईसाइयों के ख़िलाफ़ नहीं हैं। हमें हर गांव, हर गली, हर नुक्कड़ पर जाना होगा तभी हिंदू बचेगा, तभी हिंदू जागृत होगा। उन्होंने बताया कि वे 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक 10 दिनों की पदयात्रा कर रहे हैं ताकि हर गांव और हर गली के हिंदुओं को गले लगाया जा सके।
*#WATCH | On his relationship with PM Modi, Spiritual leader Dhirendra Shastri says, They re very cordial, as a brother. It s very difficult for the country to have a Prime Minister like him. I am saying this because he thinks only for the country. India s vision of Mission 2047… pic.twitter.com/k4b3witv8P
— ANI (@ANI) October 15, 2025
रणजी ट्रॉफी 2025: पृथ्वी शॉ का फ्लॉप शो, कप्तान समेत 4 बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम!
आठ दिन बाद IPS वाई पूरन कुमार का अंतिम संस्कार, बेटियों ने दी मुखाग्नि
अनाज की बोरी लेकर शिवराज के घर पहुंचे जीतू पटवारी, किसानों संग की फसलों की मांग, भाजपा ने साधा निशाना
विराट कोहली ने दिल्ली एयरपोर्ट पर जीता फैन का दिल, ऑटोग्राफ देकर बनाया दिन
वायरल वीडियो: भैंसे ने लगाई ऐसी दौड़, बैलेंस बिगड़ा और हो गया खेल!
जैसलमेर: चलती बस में भीषण आग, 20 की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
बिहार चुनाव: AAP ने जारी की 48 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जानिए किसे मिला कहां से टिकट
वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की नो हैंडशेक का मजाक! वीडियो वायरल
ट्रंप का नया विवाद: महिला पत्रकार से कहा, बस बातें सुनना अच्छा लगता है, डार्लिंग कहकर प्रश्न खत्म किया
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं का भजन गायन: यूजर्स ने दी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं