दुर्गापुर गैंगरेप मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने पीड़िता के दोस्त वसीफ अली को गिरफ्तार कर लिया है। वसीफ की गिरफ्तारी शुरुआती बयानों और धारा 164 के तहत दिए गए बयानों में विसंगतियों के आधार पर हुई है।
इस मामले में पहले ही चार आरोपियों - अपू बाउरी, शेख फिरदौस, शेख रियाज़ुद्दीन और शेख नसीरुद्दीन - को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आसनसोल-दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने मीडिया को बताया कि अब तक कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी अपराध के दिन घटनास्थल पर मौजूदगी साबित हुई है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा छीना गया एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
पुलिस आयुक्त चौधरी ने आगे बताया कि तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों, और पीड़िता के बयान के अनुसार, यह पता चला है कि पीड़िता के साथ बलात्कार केवल एक आरोपी ने किया। हालांकि, बाकी सभी पांच आरोपियों की संलिप्तता की जांच जारी है। पीड़िता का दोस्त वसीफ अली, जो इन पांच आरोपियों के अलावा मौके पर मौजूद था, उसकी भूमिका भी संदेह के घेरे में है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी के दोस्तों ने उन्हें रात करीब 9:30 बजे फोन किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उनकी 23 वर्षीय बेटी अपने दोस्त के साथ बाहर गई थी, तब उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। आरोपियों ने उसे शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी और उसका मोबाइल फोन और ₹200 भी छीन लिए।
एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मेडिकल कॉलेज में लगे सुरक्षा कैमरे की फुटेज में पीड़िता और उसका दोस्त शाम करीब 7:54 बजे कैंपस से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह छात्र रात करीब 8:42 बजे लौटा और इधर-उधर घूम रहा था। फिर वह रात 8:48 बजे फिर से चला गया और करीब 9:30 बजे पीड़िता के साथ वापस लौटा।
इस मामले पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि बंगाल में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। उन्होंने बाहर से पढ़ने आने वाले छात्रों से रात में बाहर न जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्राइवेट कॉलेजों का भी यह दायित्व है कि वे छात्रों का ध्यान रखें। मुख्यमंत्री ने पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया और कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली MBBS द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ शुक्रवार देर शाम अस्पताल भवन के पीछे बलात्कार किया गया था। वह रात करीब साढ़े आठ बजे अपने एक दोस्त के साथ परिसर से बाहर निकली थी। पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति उसे घसीटकर एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसके साथ बलात्कार हुआ। पीड़िता को तुरंत मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल उसकी निगरानी की जा रही है। घटनास्थल से उसका बैग, जूते और कपड़े सहित निजी सामान बरामद किया गया है।
#WATCH | Durgapur gang rape case | Asansol-Durgapur Police Commissioner Sunil Kumar Choudhary says, ...Till now, we have arrested 5 accused persons whose presence has been established at the place of occurrence on the day of the crime. We have also recovered a mobile phone which… pic.twitter.com/Vt7XVDwiQY
— ANI (@ANI) October 14, 2025
IND-WI टेस्ट मैच में मैदान के बाहर दिखा तमाशा: लड़की ने लड़के को मारे ताबड़तोड़ थप्पड़, खिलाड़ी भी रह गए दंग!
WWE में सैथ रॉलिंस को धोखा! स्पीयर और सुनामी से उड़े चिथड़े, पॉल हेमन का षड्यंत्र
रेड पड़ी तो सिलेंडरों से उड़ा दिया पूरा घर, 3 पुलिसकर्मियों की मौत, 13 घायल!
ढाका कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग, 16 की मौत
गौतम गंभीर की चेतावनी! वेस्ट इंडीज टेस्ट खत्म होते ही रणजी खेलें खिलाड़ी
ट्रंप ने बांधे मोदी की तारीफों के पुल, शहबाज शरीफ सुनते रहे हाथ बांधे
दोस्तों के सामने टंकी से लगाई छलांग, 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
शुभमन गिल ने तोड़ी धोनी की पुरानी परंपरा! वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद फैंस हुए नाराज
बिहार चुनाव 2025: बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की!
बड़े हमले में भी VIP को खरोंच तक नहीं आने देते ब्लैक कैट NSG कमांडो!